Bigg Boss 19: बसीर ने आवेज के कैरेक्टर पर उठाए सवाल तो भड़कीं गौहर खान, बोलीं- 'हीरो बनने के चक्कर में...'

बिग बॉस 19 लोगों को काफी एंटरटेन कर रहा है. हर एपिसोड में लड़ाई-झगड़े और ड्रामा देखने को मिलता है. लेटेस्ट एपिसोड में खूब ड्रामा हुआ है, जिसमें बसीर अली ने आवेज दरबार पर चीटिंग के आरोप लगाए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बसीर ने आवेज के कैरेक्टर पर उठाए सवाल तो भड़कीं गौहर खान
नई दिल्ली:

बिग बॉस 19 लोगों को काफी एंटरटेन कर रहा है. हर एपिसोड में लड़ाई-झगड़े और ड्रामा देखने को मिलता है. लेटेस्ट एपिसोड में खूब ड्रामा हुआ है, जिसमें बसीर अली ने आवेज दरबार पर चीटिंग के आरोप लगाए हैं. चीटिंग के आरोप से आवेज बुरी तरह टूट गए और इमोशनल हो गए. आवेज के इस तरह से टूटने के बाद कई लोग बसीर पर भड़क गए और उनके निशाने पर आ गए हैं. अब आवेज के सपोर्ट में गौहर खान उतरी हैं. गौहर ने आवेज का सपोर्ट किया है वहीं बसीर को खूब खरी-खोटी सुनाई है. गौहर का पोस्ट खूब वायरल हो रहा है.

गौहर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें बसीर आवेज पर कमेंट कर रहे हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए गौहर ने लिखा- बसीर को फालतू में आवेज को टारगेट करना है. हीरो बनने के चक्कर में हमेशा विलेन बन जाता है.

क्या था मामला?

दरअसल बसीर अमाल और जीशान के साथ मिलकर आवेज पर नगमा को चीट करने का आरोप लगाते हैं. इस आरोप के बाद आवेज फूट-फूटकर रोने लगते हैं. जब बसीर को अपनी गलती का एहसास होता है तो वो आवेज से माफी भी मांगते हैं. वो कहते  हैं कि वो फ्लो-फ्लो में ये बात बोल गए थे. उन्हें भी ये किसी तीसरे ने बताया था. अगर इस कमेंट से उनके और नगमा के रिलेशनशिप पर असर पड़ता है तो वो उनसे माफी मांगते हैं.

फरहाना बनीं घर की नई कैप्टन 

बता दें बिग बॉस के घर में इस समय काफी मजा आ रहा है. घर की नई कैप्टन फरहाना बन गई है, जिसके बाद से घर में नई चीजें देखने को मिल रही हैं. आए दिन ड्यूटी और बाकी चीजों को लेकर लड़ाई हो रही है. वहीं शहबाज पूरे घर का माहौल लाइट रखने की कोशिश करते हैं और अपनी बातों से सभी को हंसाते रहते हैं.

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025 में इस बार क्या करेगा Lalu परिवार? | Tejashwi Yadav | Bihar Ke Baazigar