फिनाले वीक में बिग बॉस 19 के घर में हंगामा, दो कंटेस्टेंट से भिड़े गौरव खन्ना, लोग बोले- जीके की असलियत...

बिग बॉस 19 के फिनाले वीक के प्रोमो में गौरव खन्ना की लड़ाई फरहाना भट्ट और तान्या मित्तल से होती हुई दिख रही है.  

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Bigg Boss 19 finale week   बिग बॉस 19 के फिनाले वीक में गौरव खन्ना की हुई तान्या मित्तल से लड़ाई
नई दिल्ली:

बिग बॉस 19 की शुरूआत से ही गौरव खन्ना की पर्सनैलिटी चर्चा में रही है. वह माइंड गेम्स और अपनी शांत पर्सनैलिटी के चलते फैंस के भी फेवरेट रहे हैं. हालांकि घर में मौजूद कंटेस्टेंट्स को उनके इस बिहेवियर से काफी दिक्कत देखने को मिली. जबकि वीकेंड का वार पर सलमान खान ने भी गौरव खन्ना की इस पर्सनैलिटी पर बात की. लेकिन शुरू से अब फिनाले वीक आ गया है गौरव खन्ना की पर्सनैलिटी में ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिला. लेकिन अब बिग बॉस 19 के आखिरी वीकेंड का वार के बाद और फिनाले वीक की शुरूआत में ही वह तान्या मित्तल और फरहाना भट्ट से ड्यूटी के लिए लड़ते हुए नजर आ रहे हैं. 

तान्या मित्तल और गौरव खन्ना के बीच ड्यूटी को लेकर हुई बहस

प्रोमो में तान्या मित्तल से गौरव खन्ना ड्यूटी के लिए बात करते हुए नजर आते हैं. वहीं तान्या कहती हैं कि मेरे से आराम से बात करो. इस पर गौरव कहते हैं, मैं ऐसे ही बात करूंगा. तुम्हे जाना है तो जाओ यहां से. इसके चलते दोनों के बीच तीखी बहस देखने को मिलती है. वहीं अगले ही पल मालती और फरहाना के बीच बहस देखने को मिलती है, जिसे देखने के बाद लोग रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, जीके की असलियत सामने आ रही है. दूसरे यूजर ने लिखा, तान्या को फरहाना का बुखार चढ़ गया है ड्यूटी ना करने का. 

फरहाना भट्ट और गौरव खन्ना की खाने को लेकर हुई लड़ाई

इसके अलावा बिग बॉस तक के अनुसार, गौरव खन्ना और फरहाना भट्ट के बीच डिनर को लेकर बवाल शुरू हो जाता है. दरअसल, फरहाना, गौरव से ताजी दाल और सब्जी बनाने के लिए कहती हैं. लेकिन गौरव उन्हें याद दिलाते हैं कि दाल जो बची हुई है उसे पहले खत्म करे. क्योंकि पिछली बार बहुत सारा खाना बर्बाद गया था, जो उन्हें फेंकना पड़ा था. इस पर फरहाना कहती है, हम बार बार अंडे नहीं खा सकते. आप जानते हैं कि मैं दाल नहीं खाती. 

किचन फाइट पर लोगों ने दिया रिएक्शन

इस पर गौरव कहते हैं, इस बारे में मैं कुछ नहीं कर सकता. आपको डिमांड नहीं करनी चाहिए. हम रेस्टोरेंट में नहीं हैं. इसे एक्स पोस्ट को देखकर लोगों ने रिएक्शन दिया है. एक यूजर ने लिखा, ये स्टैंडर्ड बचा है बीबी का अब इसको फाइट बोलोगे. दूसरे यूजर ने लिखा, आज साबित हो गया. फूड ऑप्शनल है. ड्रामा जरुरी है. तीसरे यूजर ने लिखा,गौरव खन्ना और फरहाना भट्ट में से कौन जीतेगा. यह देखना फिनाले में दिलचस्प होगा.   
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
India Vs South Africa First ODI: पहले वनडे में भारत 17 रन से जीता, Virat Kohli का 52वां शतक