Bigg Boss 19: सलमान खान के शो में होगा टीवी के सुपरस्टार्स का धमाल, मेकर्स ने किया बिग बॉस 19 के लिए अप्रोच

बिग बॉस 19 के कथित कंटेस्टेंट्स की लिस्ट सामने आई है, जिसमें टीवी के टॉप एक्टर्स श्रद्धा आर्या से लेकर गौरव खन्ना जैसे स्टार्स का नाम शामिल है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Bigg Boss 19 contestant : बिग बॉस 19 के कंटेस्टेंट की लिस्ट
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • बिग बॉस 19 शो का आगाज 30 अगस्त को सलमान खान द्वारा होस्ट किए जाने की संभावना है और यह पहली बार पांच महीने तक चलेगा.
  • राम कपूर, मुनमुन दत्ता और अनीता हसनंदानी जैसे नाम शो में शामिल होने से साफ इनकार कर चुके हैं.
  • बिग बॉस खबरी के अनुसार गौरव खन्ना, करण सिंह ग्रोवर, रीम शेख, लक्ष्य चौधरी सहित कई नए सेलेब्स इस बार शो में हिस्सा ले सकते हैं.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

सलमान खान द्वारा होस्ट किए जाने वाले शो बिग बॉस 19 का आगाज 30 अगस्त को हो सकता है. वहीं जानकारी सामने आई है कि इस बार शो पहली बार पांच महीने तक चलने वाला है. वहीं हाल ही में कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि टीवी के जाने माने नाम राम कपूर, मुनमुन दत्ता और अनीता हसनंदानी जैसे एक्टर्स शो में हिस्सा ले सकते हैं. हालांकि इन तीनों एक्टर्स ने शो में हिस्सा लेने से इनकार कर दिया है. लेकिन अब नई सेलेब्स के शो में हिस्सा लेने की लिस्ट सामने आई है. 

बिग बॉस खबरी के मुताबिक, गौरव खन्ना, चित्रांशी ध्यानी, करण सिंह ग्रोवर, भाविका शर्मा, श्रीराम चंद्रा, धनश्री वर्मा, रीम शेख, श्रद्धा आर्या, लक्ष्य चौधरी, हुनर हली, खुशी मुखर्जी, अर्शिफा खान और मदालसा शर्मा शो में हिस्सा ले सकते हैं. इसके अलावा बिग बॉस के लिए कई नाम लंबे समय से दावेदारी में हैं, जिनमें धीरज धूपर, कनिका मान, मिस्टर फैसु, फ्लाइंग बीस्ट (गौरव तनेजा), अपूर्व मुखीजा, मिकी मेकओवर, डेज़ी शाह और ख़ुशी दुबे शामिल हैं. 

गौरतलब है कि शुरुआत में अनीता हसनंदानी और कृष्णा श्रॉफ के बिग बॉस 19 के लिए बातचीत की खबरें थीं. हालांकि अब दोनों शो में हिस्सा नहीं लेंगी क्योंकि उन्होंने ज़ी टीवी के एक रियलिटी सीरीज 'छोरियां चली गांव' की शूटिंग शुरू कर दी है, जिसकी शूटिंग ढाई महीने चलने वाली है.

जबकि  तारक मेहता की बबीता जी के रोल में फेमस हुईं मुनमुन दत्ता के भी 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' छोड़ने की भी अफवाह थी. लेकिन उन्होंने भी बिग बॉस 19 में हिस्सा लेने से इनकार कर दिया है. वहीं हाल ही में एक्ट्रेस जरीन खान ने भी बताया है कि वह शो में हिस्सा कभी नहीं लेंगी. 

Featured Video Of The Day
Supreme Court vs Allahabad High Court: 13 जजों का विद्रोह, Justice Prashant Kumar पर फैसला वापस