बिग बॉस 19 शो का आगाज 30 अगस्त को सलमान खान द्वारा होस्ट किए जाने की संभावना है और यह पहली बार पांच महीने तक चलेगा. राम कपूर, मुनमुन दत्ता और अनीता हसनंदानी जैसे नाम शो में शामिल होने से साफ इनकार कर चुके हैं. बिग बॉस खबरी के अनुसार गौरव खन्ना, करण सिंह ग्रोवर, रीम शेख, लक्ष्य चौधरी सहित कई नए सेलेब्स इस बार शो में हिस्सा ले सकते हैं.