इस हफ्ते बेघर हुईं कशिश कपूर ने बताया बिग बॉस 18 का कौन होगा विनर, इस कंटेस्टेंट के खिलाफ उगला जहर, बोली- कभी मुंह नहीं देखूंगी

बिग बॉस 18 से इविक्ट हुईं कशिश कपूर ने फिनाले से पहले बताया कि कौन होगा बिग बॉस 18 का विनर.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
कशिश कपूर ने बताया कौन होगा बिग बॉस 18 का विनर
नई दिल्ली:

बिग बॉस 18 से इस हफ्ते कशिश कपूर इविक्ट हो गई हैं. इसके चलते अब फिनाले से दो हफ्ते पहले ही एक्ट्रेस ने बताया कि कौन होगा बिग बॉस 18 का विनर. इतना ही नहीं उन्होंने बेघर होते ही घर में मौजूद घरवालों के खिलाफ जहर उगला है. वहीं एक कंटेस्टेंट के बारे में तो उन्होंने कहा कि वह उनका मुंह तक नहीं देखना चाहती हैं. यह और कोई नहीं एक्ट्रेस शिल्पा शिरोड़कर हैं. इसके अलावा एक्ट्रेस ने कहा कि उनकी जगह ईशा सिंह को इविक्ट होना चाहिए था. जबकि दिग्विजय राठी के साथ दोस्ती पर भी कशिश कपूर ने बात की. 

जियो सिनेमा के लॉगआउट वीडियो में कशिश कपूर कहती हैं, मेरी जगह जिस कंटेस्टेंट को इविक्ट होना चाहिए था वो ईशा हैं क्योंकि मुझे नहीं लगता कि शो में अविनाश के अलावा ईशा का कोई योगदान है. आगे एक्ट्रेस ने दिग्विजय राठी से वापस दोस्ती पर रिएक्शन देते हुए कहा, मुझे नहीं लगता क्योंकि अगर आपने शो देखा होगा तो मेरा दिल बहुत साफ है. जहां मुझे लगा कि मुझसे गलती हुई मैंने सुधारने की कोशिश की. 

आगे कशिश कपूर ने कहा, जिस सदस्य को शो जीतना चाहिए वो रजत दलाल हैं. क्यूट है वो इंसान. आगे एक्ट्रेस अपना गुस्सा जाहिर करते हुए कहती हैं, शिल्पा जी के बारे में मैंने कहा था, अभी भी कह रही हूं कि उस औरत का तो मैं मुंह भी नहीं देखना चाहती हूं. ईशा और अविनाश फेक हैं. अविनाश ईशा को भाव देता है तो ईशा को वो अच्छा लगता है. करणवीर वैसे इंसान नहीं है जिनको मैं नफरत के भी काबिल समझूं. वो बस गंदा इंसान है. गंदे.

वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया, घर से बाहर आकर कशिश ने शेयर किए अपने कमेंट्स. जानें उनके हिसाब कौन है मतलब, कौन है स्वीट और कौनसा कंटेस्टेंट बिग बॉस 18 की ट्रॉफी जीतने के लिए है स्ट्रॉन्गेस्ट. इस पोस्ट के बाद फैंस ने अपने अपने फेवरेट कंटेस्टेंट को वोट करने की गुजारिश की. 

Featured Video Of The Day
Constitution Club Election 2025: ये क्लब आया कहां से? जानिए इस क्लब की शुरुआत, महत्व से जुड़ी बातें