Bigg Boss 18 first fight: सलमान खान का रियलिटी शो बिग बॉस 18 शुरू हो गया है. शो के पहले दिन से ही घरवालों के बीच घमासान देखने को मिलने लगा है. बिग बॉस 18 के अंदर पहला झगड़ा नॉर्थ ईस्ट की एक्ट्रेस चुम दांरग और टीवी एक्टर शहजादा धामी के बीच देखने को मिला है. खास बात है कि दोनों के बीच यह झगड़ा क्षेत्रवाद को लेकर हुआ है. इस दौरान चुम दरांग गुस्से में भड़क गईं और शहजादा धामी को खरी खोटी सुनने लगीं.
बिग बॉस 18 में कंटेस्टेंट्स के बीच चटनी को लेकर चर्चा हो रही थी. इस दौरान शहजादा धामी ने चुम दरांग से कहा कि यह चटनी तुम्हारे उधर की है. एक्टर की यह बात सुन वह भड़क गईं और गुस्से में कहने लगी हैं कि तुम्हारे उधर की से क्या मतलब है ? मैं इंडियन हूं और तुम्हारी यह बात मुझे बुरी लगी है.' गुस्से में चुम दरांग शहजादा धामी को गाली चक दे डालती है. फिर एक्टर बुरी तरह से भड़क जाते हैं और कहते हैं, तुम कार्ड प्ले करने की कोशिश मत करो. तुमने मुझे गाली क्यों कि मैंने तुम्हें ऐसा कुछ नहीं कहा था.'
जिसके बाद बिग बॉस 18 के अन्य घरवाले उन्हें संभालते हैं. आपको बता दें कि 6 अक्टूबर को कलर्स टीवी पर बिग बॉस 18 का आगाज हो चुका है. इस रियलिटी शो में इस बार विवियन डिसेना (एक्टर), ईशा सिंह (एक्टर), करणवीर मेहरा (खतरों के खिलाड़ी 14 विनर), नायरा बनर्जी (एक्टर), मुस्कान बामने (अनुपमा एक्टर), एलिस कौशिक ( पांड्या स्टोर एक्टर), चाहत पांडे (एक्टर), शिल्पा शिरोडकर (एक्टर), एडवोकेट गुणरत्न सदावारते, रजत दलाल (फिटनेस इन्फ्लूएंसर एंड बिल्डर) , तनजिंदर सिंह बग्गा (बीजेपी नेता), चुम दरांग (एक्टर), शहजादा धामी (एक्टर), अविनाश मिश्रा (एक्टर) आफरीन खान (लाइफ कोच ऑफ ऋतिक रोशन) और उनकी वाइफ सारा आफरीन खान (एक्ट्रेस), हेमा शर्मा (वायरल आंटी), श्रुतिका अर्जुन राज (एक्ट्रेस) ने हिस्सा लिया है.