Bigg Boss 18: सारा तो दिखावा है, असल में बिग बॉस ने घर से इस कंटेस्टेंट को निकाला है

बिग बॉस 18 में हर दिन कंटेस्टेंट्स के बीच जमकर झगड़ा देखने को मिलता है. हाल ही में शो के अंदर सारा अरफीन खान बेकाबू हो गईं और वह बिग बॉस 18 के नियमों के खिलाफ जाकर बर्ताव करने लगीं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सारा नहीं बिग बॉस 18 से निकला ये कंटेस्टेंट
नई दिल्ली:

बिग बॉस 18 में हर दिन कंटेस्टेंट्स के बीच जमकर झगड़ा देखने को मिलता है. हाल ही में शो के अंदर सारा अरफीन खान बेकाबू हो गईं और वह बिग बॉस 18 के नियमों के खिलाफ जाकर बर्ताव करने लगीं. उनके बर्ताव को देख शो के अन्य कंटेस्टेंट्स और दर्शकों को उम्मीद थी कि बिग बॉस सारा अरफीन खान को शो से बाहर कर देंगे, लेकिन इस बार बिग बॉस 18 के घर में एकदम से सब कुछ बदल गया और सारा की जगह उनकी पति अरफीन खान को बिग बॉस ने बाहर का रास्ता दिखा दिया है.

दरअसल बीते दिनों बिग बॉस 18 के घर में टाइम गॉड बनने के लिए टास्क हुआ. यह टास्क करण वीर मेहरा और विवियन डीसेना की टीम के बीच हुआ. इस टास्क को करते हुए सारा अरफीन खान बेकाबू हो गईं और उन्होंने अविनाश मिश्रा के साथ न केवल हिंसा की बल्कि बिग बॉस के घर को भी नुकसान पहुंचाने की कोशिश की. यह सब देख अविनाश ने बिग बॉस से सारा के खिलाफ एक्शन लेने की अपील की. जिसके बाद हर किसी को लगा कि शो से सारा अरफीन खान बाहर हो जाएंगी. लेकिन वेबसाइट टेली चेक्कर के मुताबिक बिग बॉस 18 के घर से अरफीन खान बाहर हुए हैं. 

हालांकि वह शो से किस वजह से बाहर हुए हैं, इसकी वजह का अभी तक पता नहीं चल पाया है. आपको बता दें कि सारा और अरफीन खान ने बिग बॉस 18 में शुरुआत से हिस्सा लिया हुआ था. सलमान खान के शो में यह दोनों अपनी खेल और रणनीति से काफी सुर्खियां बटोर रहे थे. सारा और अरफीन खान का कई कंटेस्टेंट्स के साथ काफी झगड़ा भी देखने को मिला था. 

Featured Video Of The Day
NDTV World Summit 2025: 'भारत में AI को लगेंगे पंख'- PM Modi ने बताया प्लान | Google | Top News