Bigg Boss 18 House: बिग बॉस 18 के घर की पहली झलक आई सामने, देखें कैसा है इस सीजन का हाउस थीम

Bigg Boss 18 House Inside Photo: बिग बॉस 18 के प्रीमियर से पहले बिग बॉस हाउस की पहली झलक वायरल हो रही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Bigg Boss 18 House First Look: बिग बॉस 18 हाउस का पहला लुक आया सामने
नई दिल्ली:

Bigg Boss 18 House Inside Photo: बिग बॉस 18 के साथ सलमान खान एक बार फिर लौट रहे हैं, जो कि 6 अक्टूबर रात 9 बजे से कलर्स टीवी और जियो सिनेमा पर प्रीमियर होने वाला है. अभी तक दो कंटेस्टेंट का नाम मेकर्स ने नए प्रोमो के साथ कंफर्म किया है, जो शहजादा धामी और शिल्पा शिरोड़कर हैं. जबकि निया शर्मा, धीरज धूपर जैसे स्टार्स को कंफर्म कंटेस्टेंट कहा जा रहा है. हालांकि मेकर्स की तरफ से ऑफिशियल होना अभी बाकी है. इसी बीच बिग बॉस 18 के घर की कुछ खूबसूरत तस्वीरें सामने आई हैं, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. 

बिग बॉस 18 की थीम टाइम का तांडव है. उसी अनुसार घर की सजावट की गई है. शो का फ्यूचर वाला डिजाइन इस साल के कॉन्सेप्ट को दिखा रहा है.  गार्डन एरिया की थीम ग्रीनरी और गांव जैसी है.

Advertisement
Advertisement

बिग बॉस 18 के कंफर्म कंटेस्टेंट की बात करें तो निया शर्मा, नायरा बनर्जी, शिल्पा शिरोड़कर, मुस्कान बामने, चाहत मणि पांडे, ऋतिका अर्जुन राज, अविनाश मिश्रा, चुम दरंग, शहजादा धामी, सारा खान और आफरीन खान, एलिस कौशिक, करणवीर मेहरा और हेमा शर्मा का नाम सामने आया है. 

Advertisement
Advertisement

बता दें, मेकर्स ने कुछ घंटे पहले 6 अक्टूबर रात 9 बजे से शुरू होने जा रहे बिग बॉस 18 के मेकर्स ने कुछ घंटे पहले दो नए प्रोमो शेयर किए, जिसमें, दो कंटेस्टेंट का खुलासा होता दिख रहा है. यह और कोई नहीं बल्कि ये रिश्ता क्या कहलाता है फेम एक्टर शहजादा धामी और 90 के दशक की पॉपुलर एक्ट्रेस शिल्पा शिरोड़कर हैं. 

Featured Video Of The Day
BREAKING: IND VS PAK Match 2025 LIVE: Virat Kohli का विराट शतक, India ने Pakistan को 6 WKT से रौंदा