Bigg Boss 18: चाहत पांडे ने रजत दलाल को याद दिलाए बुरे कर्म, बोलीं- नफरत दोगे तो भैंस की पूंछ कर दूंगी

इन दिनों बिग बॉस 18 के टाइम गॉड रजत दलाल हैं. ऐसे में उनकी कई कंटेस्टेंट्स के साथ लड़ाई देखने को मिल रही है. वहीं रजत दलाल की अच्छी दोस्त बनी चाहत पांडे ने उनके बुरे कर्मों की याद दिला दिया, जिसे सुन रजत दलाल बुरी तरह से गुस्से में आ गए और लड़ने लगे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Bigg Boss 18: चाहत पांडे ने रजत दलाल को याद दिलाए बुरे कर्म
नई दिल्ली:

बिग बॉस 18 के घर में हर दिन बवाल देखने को मिल रहा है. कई कंटेस्टेंट्स हर दिन एक-दूसरे के खिलाफ जमकर बयानबाजी करते हैं और काफी झगड़ा भी देखने को मिलता है. इन दिनों बिग बॉस 18 के टाइम गॉड रजत दलाल हैं. ऐसे में उनकी कई कंटेस्टेंट्स के साथ लड़ाई देखने को मिल रही है. वहीं रजत दलाल की अच्छी दोस्त बनी चाहत पांडे ने उनके बुरे कर्मों की याद दिला दिया, जिसे सुन रजत दलाल बुरी तरह से गुस्से में आ गए और लड़ने लगे.

बिग बॉस 18 के लेटेस्ट एपिसोड में रजत दलाल चाहत पांडे को मजाक में चिढ़ाते हुए कहते हैं कि शॉक नॉमिनेशन टास्क के दौरान एक्ट्रेस को जो दर्द हुआ, वह घर में उनके बुरे कर्मों का नतीजा था इसलिए वह यहां हैं. चाहत उनके इस कमेंट से नाराज हो जाती हैं. बाद में चाहत गुस्से में उनसे कहती हैं कि तुम्हारे भी बुरे कर्म होंगे जब तुम ट्विटर पर ट्रेंड कर रहे थे. इसके बाद रजत गुस्से में तू-तड़ाक पर आ जाते हैं. चाहत उनसे इस तरह के बात न करने की वॉर्निंग देती हैं. 

Advertisement

चाहत पांडे गुस्से में रजत से कहती हैं कि प्यार से बात करोगे तो डबल प्यार मिलेगा. नफरत दोगे तो भैंस की पूंछ कर दूंगी. इसके अलावा चाहत पांडे और रजत दलाल ने लड़ते हुए एक-दूसरे के खिलाफ और भी गंभीर आरोप लगाए. आपको बता दें कि हाल ही के एपिसोड में, शिल्पा शिरोडकर, चाहत पांडे और रजत दलाल बिग बॉस 18 में एक टास्क में शामिल हुए. उन्हें टोकरी को चाय के पाउच से भरना था. रजत ने टास्क जीत लिया क्योंकि उनकी टोकरी में सबसे ज्यादा चाय के पाउच थे. रजत और शिल्पा शिरोडकर के बीच कड़ी टक्कर थी. ज्यादातर घरवाले चाहते थे कि शिल्पा टाइम गॉड बनें लेकिन वह टास्क हार गईं. रजत बालकनी पर चढ़ गए और टास्क खत्म होने तक वहीं बैठे रहे. अब वह घर के कप्तान हैं और उन्हें सभी घरवालों को काम सौंपने हैं.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Parliament Session: संसद में हुई धक्कामुक्की में घायल सांसदों से PM Modi ने की बात | Breaking News