साला गाली है या नहीं, बिग बॉस 18 में साला शब्द पर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट और ओल्ड कंटेस्टेंट के बीच बहस, बिग बॉस के घर में बड़ा बवाल

बिग बॉस 18 के घर की एक क्लिपिंग तेजी से वायरल हो रही है. बीटीएक्स मैटर नाम के ट्विटर अकाउंट ने ये वीडियो शेयर किया है. जिस में शो के पुराने कंटेस्टेंट अविनाश और वाइल्ड कार्ड एंट्री कशिश कपूर के बीच में एक वर्ड को लेकर डिबेट चल रही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
साला शब्द पर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट और ओल्ड कंटेस्टेंट के बीच बहस
नई दिल्ली:

बिग बॉस के सीजन 18 में टाइम का तांडव अब वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट की एंट्री तक पहुंच गया है. दो वाइल्ड कार्ड एंट्रीज ने आते ही घर के माहौल को मजेदार बना दिया है. उन की एंट्री से ज्यादा पुराने और नए कंटेस्टेंट के बीच हो रही बहस ज्यादा दिलचस्प हो गई. अब तक घर के राशन और सफाई में उलझे घर के लोगों के बीच अब नए मुद्दे पर बहस शुरू हो गई है. ये बहस है साला शब्द को लेकर. ये गाली है या नहीं. इस पर बिग बॉस के घर का माहौल गर्मा गया. अब आप ही सुनिए ये बहस और बताइए कि साला शब्द गाली है या नहीं.

साला शब्द पर उलझे कंटेस्टेंट

बिग बॉस 18 के घर की एक क्लिपिंग तेजी से वायरल हो रही है. बीटीएक्स मैटर नाम के ट्विटर अकाउंट ने ये वीडियो शेयर किया है. जिस में शो के पुराने कंटेस्टेंट अविनाश और वाइल्ड कार्ड एंट्री कशिश कपूर के बीच में एक वर्ड को लेकर डिबेट चल रही है. घर के कुछ और मेंबर भी उन के आसपास बैठे हैं. वीडियो में कशिश कपूर, अविनाश मिश्रा से पूछती हैं कि क्या आप नहीं जानते कि साला वर्ड गाली नहीं होती है. इस के बाद उन्होंने घर की दूसरी कंटेस्टेंट चुम का भी जिक्र किया. इस सवाल पर अविनाश ने कुछ कहने की कोशिश की. तो, कशिश कपूर ने फिर से उन से बहस की.

स्प्लिट्सविला से हुईं हाईलाइट

कशिश कपूर बिग बॉस से पहले स्प्लिट्सविला में नजर आ चुकी हैं. इस रियलिटी शो के सीजन 15 से वो काफी फेमस हो गई थीं. बिहार की ये बाला काफी कॉन्फिडेंट और एग्रेसिव नजर आ रही हैं. और बिग बॉस के घर में हर रोज एक नया त़ड़का लगा रही हैं. कशिश कपूर के अलावा स्प्लिट्सविला में उन के कोकंटेस्टेंट रहे दिग्विजय राठी भी शो का हिस्सा बने हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar News: BPSC Protest में Students का गुस्सा, Prashant Kishor PK भी निशाने पर | Baat Pate Ki