Bigg Boss 17: मुनव्वर फारुकी बनेंगे विनर ! किंग से लेकर बादशाह तक इन सेलेब्स ने किया सपोर्ट

Bigg Boss 17 Finale: मुनव्वर को सपोर्ट कर रहे स्टार्स में लेटेस्ट एंट्री किंग, बादशाह और रफ्तार हैं. उनके अलावा जैकलीन फर्नांडीज और अली गोनी ने भी मुनव्वर को सपोर्ट किया है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
मुनव्वर फारुकी
नई दिल्ली:

जैसे-जैसे 'बिग बॉस 17' अपने रोमांचक एंड की तरफ बढ़ रहा है मुनव्वर फारुकी को ढेर सारा प्यार मिल रहा है. स्टैंड-अप कॉमिक को ना केवल फैन्स से बल्कि फिल्म बिरादरी की मशहूर हस्तियों से भी भारी सपोर्ट मिल रहा है. मुनव्वर को सपोर्ट कर रहे स्टार्स में लेटेस्ट एंट्री किंग, बादशाह और रफ्तार हैं. उनके अलावा जैकलीन फर्नांडीज और अली गोनी ने भी मुनव्वर को सपोर्ट किया है. हाल ही में एक इंस्टाग्राम पोस्ट में किंग ने शो में मुनव्वर फारुकी की जर्नी को सपोर्ट किया और एंड के करीब आने पर फैन्स को उनके लिए वोट करने के लिए कहा.

एक वीडियो मैसेज में किंग ने कहा, "सभी को नमस्कार, मैं हूं आपका किंग और मैं आमतौर पर ऐसा नहीं करता लेकिन यह मुनव्वर के बारे में है तो आप 'बिग बॉस' को फॉलो कर रहे होंगे. वहां पे मेरा भाई है मुनव्वर और अगर आपको लगता है कि वह शो जीतने का हकदार है तो कृपया उसके लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें. अगर आप शो को फॉलो नहीं कर रहे हैं तब भी लिंक पर क्लिक करें और उसे वोट करें."

Advertisement

यहां तक कि रैपर बादशाह ने भी मुनव्वर के लिए अपना सपोर्ट दिखा रहे हैं. उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया और कहा, "वैसे तो मुझे कहने की जरूरत नहीं है लेकिन 'बिग बॉस' में मुनव्वर ही जीतेगा. वोट करो, वोटिंग लिंक यहां है, क्योंकि ट्रॉफी तो...पता ही है." मुझे यह कहने की कोई जरूरत नहीं है लेकिन मुनव्वर फारुकी बिग बॉस जीतेंगे.

Advertisement
Advertisement

एक इमोशनल इंस्टाग्राम स्टोरी में रफ्तार ने फैन्स से मुनव्वर का सपोर्ट करने की अपील की. उसी के बारे में बोलते हुए उन्होंने कहा, "तो आप लोग कैसे हैं? आपका भाई फाइनल में पहुंच गया है. मैं यहां वोटिंग लिंक पोस्ट कर रहा हूं कृपया अपने भाई के लिए वोट करें. पूरी कम्यूनिटी उसको सपोर्ट कर रही है. मेरे भाई मुनव्वर को वोट दें."

Advertisement

अली गोनी ने भी सोशल मीडिया पर अपील करते हुए कहा, "आपमें से जिन लोगों ने मुनव्वर को वोट नहीं दिया है वे इस लिंक पर जाएं और उनके लिए वोट करें. आज वोटिंग का आखिरी दिन हो सकता है इसलिए प्लीज उन्हें वोट करें." बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की और लिखा "वोट फॉर मुनव्वर".

सीजन 17 का फिनाले नजदीक है मुनव्वर फारुकी अन्य फाइनलिस्टों - अरुण महशेट्टी, मन्नारा चोपड़ा, अभिषेक कुमार और अंकिता लोखंडे के साथ खड़े हैं. फिनाले कलर्स टीवी पर स्ट्रीम होगा और इसे आप 6 बजे से JioCinema पर भी देख सकते हैं.

Featured Video Of The Day
BPSC Re Exam: Patna के बापू एग्जाम सेंटर पर फिर से बीपीएससी परीक्षा, Students Protest जारी, क्या बोले Prashant Kishor