Bigg Boss 17: बिग बॉस के इतिहास में पहली बार होगा ऐसा, एक साथ बाहर होंगे 5 कंटेस्टेंट्स, जानें क्यों लेना पड़ा मेकर्स को ये फैसला

Bigg Boss 17 : रियलटी शो 'बिग बॉस 17' को धांसू बनाने और टीआरपी को ऊंचाई पर ले जाने के लिए मेकर्स पूरा जोर लगा रहे हैं. अब तक इस रियलिटी शो में कई ट्विस्ट आ चुके हैं लेकिन खबर मिल रही है कि अब घर में जो होने वाला है, वह सबकुछ बदल सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
बिग बॉस 17 के घर में मचने वाली है हलचल, आने वाला है इविक्शन का महातूफान
नई दिल्ली:

Bigg Boss 17 : 'बिग बॉस 17' के घर का माहौल पूरी तरह बदलने वाला है. सलमान खान के रियलिटी शो में जबरदस्त ट्विस्ट आ सकता है. लगातार सुर्खियों में चलने वाले 'बिग बॉस 17'  की TRP के लिए मेकर्स जल्द भी बहुत कुछ बदल सकते हैं. दरअसल, इस शो को शुरू हुए 5 हफ्ते हो गए हैं लेकिन अब तक कुछ कंटेस्टेंट्स पूरी तरह खुलकर इस गेम में नहीं आए हैं. कुछ कंटेस्टेंट्स ने तो लड़ाई-झगड़े कर खुद को दिखाने की कोशिश की है लेकिन अब इस शो को धांसू बनाने और टीआरपी को ऊंचाई पर ले जाने के लिए मेकर्स पूरा जोर लगा रहे हैं. अब तक इस रियलिटी शो में कई ट्विस्ट आ चुके हैं लेकिन खबर मिल रही है कि अब जो घर में होने वाला है, वो सब कुछ बदल सकता है. आइए जानते हैं इस शो में क्या नया होने वाला है

बिग बॉस 17 में आने वाला है नया ट्विस्ट

इस बार बिग बॉस 17 का थीम पूरी तरह बदला-बदला नजर आ रहा है. घर के अंदर ज्यादा टास्क देखने को नहीं मिल रहे हैं. पूरा शो ही प्यार और लड़ाई पर फोकस हो गया है. जिससे दर्शकों को मजा नहीं आ रहा है. शो में कुछ कंटेस्टेंट्स तो दिन-रात सोते ही नजर आ रहे हैं. यही कारण है कि बिग बॉस 17 की टीआरपी लगातार नीचे आ रही है शो की टीआरपी को बेहतर बनाने के लिए मेकर्स जबरदस्त ट्विस्ट लाने की तैयारी कर रहे हैं.

बिग बॉस के घर में क्या बदलने वाला है

बिग बॉस के एक फैन पेज पर जानकारी दी गई है कि बहुत जल्द मेकर्स इविक्शन (Bigg Boss 17 Eviction) में धमाका करने की तैयारी कर रहे हैं. बिग बॉस में पहली बार ऐसा होगा, जब पांच-पांच कंटेस्टेंट्स एक साथ बाहर जा सकते हैं. दावा ये भी है शो में ये ट्विस्ट इसी हफ्ते आ सकता है.

Advertisement

वाइल्ड कार्ड एंट्री की तैयारी

बिग बॉस 17 में अब तक दो वाइल्ड कार्ड एंट्री हो चुकी है. इनमें एक समर्थ जुरेल और दूसरी मनस्वी ममगई थीं. हालांकि, मनस्वी ममगई एक हफ्ते में ही शो से बाहर हो गईं. दोनों वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स बुरी तरह फ्लॉप हुए हैं. ऐसे में मेकर्स नए वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स को लाने की तैयारी कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर खबर है कि शो से पांच कंटेस्टेंट्स के बाहर होने के बाद कुछ वाइल्ड कार्ड की फिर से एंट्री हो सकती है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maharashtra Train Accident: जलगांव ट्रेन हादसे में अब तक 11 की मौत, चश्मदीद ने क्या बताया?