बिग बॉस 17 में इन कंटेस्टेंट में हो सकता है मुकाबला, कोई सुपरस्टार की बहन तो कोई यूट्यूब स्टार

बिग बॉस 17 की सुगबुहाट तेज हो गई है और इस बार जिन कंटेस्टेंट्स की लिस्ट सामने आ रही है वह चौका देने वाली है. इसमें बड़े-बड़े स्टार्स से लेकर कई सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर तक शामिल हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
बिग बॉस 17 में इन कंटेस्टेंट में हो सकता है मुकाबला
नई दिल्ली:

बिग बॉस 17 को लेकर माहौल एकदम गर्म नजर आ रहा है. इस बार सलमान खान का ये विवादित शो 15 अक्टूबर से टेलीकास्ट किया जाएगा. हाल ही में सलमान खान ने बिग बॉस 17 के कुछ अलग होने के बारे में बात की थी और इसे लेकर ये भी बताया था की कंटेस्टेंट तीन कैटेगरी दिल, दिमाग और दम के आधार पर बांटे जाएंगे. ऐसे में फैंस की एक्साइटमेंट लेवल और बढ़ गई है कि इस बार बिग बॉस के शो में कौन से कंटेस्टेंट शामिल होंगे. तीन जोड़ी और 7 कंटेस्टेंट के नाम पर तो मोहर लग चुकी है, लेकिन इसके अलावा कौन से और कंटेस्टेंट इसमें शामिल हो सकते हैं आइए हम आपको बताते हैं.  

ये कंटेस्टेंट्स बिग बॉस के घर में मचाएंगे धमाल 

सलमान खान के मोस्ट पॉपुलर शो बिग बॉस 17 को लेकर कंटेस्टेंट्स की लिस्ट जारी हो रही है. इस बीच मुनव्वर फारूकी, प्रियंका चोपड़ा की चचेरी बहन मन्नारा चोपड़ा और यूट्यूबर अरमान मलिक के इस शो में आने की खबर है. बता दें कि मशहूर कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी लॉक-अप सीजन 1 के विजेता रह चुके हैं  ऐसे में बिग बॉस के मेकर्स इस शो को और इंटरेस्टिंग बनाने के लिए उनसे संपर्क कर रहे हैं. वहीं, प्रियंका और परिणीति चोपड़ा की चचेरी बहन मन्नारा चोपड़ा भी एक कंटेस्टेंट के रूप में इस शो में शामिल होने वाली हैं.  वही, अपनी दो बीवियों और बच्चों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले यूट्यूबर अरमान मलिक भी बिग बॉस के घर में एंट्री लेने वाले हैं.

बिग बॉस 17 में इन कंटेस्टेंट के नाम पर लगी मुहर 

सलमान खान के विवादित रियलिटी शो बिग बॉस 17 में अंकिता लोखंडे और उनके पति विकी जैन एंट्री लेने वाले हैं.  उनके नाम पर मोहर लग चुकी है. इसके अलावा खतरों के खिलाड़ी में नजर आए ऐश्वर्या शर्मा अपने पति नील भट्ट के साथ इस शो में दिखाई देगी. बिग बॉस 17 में ईशा मालवीय और अभिषेक कुमार भी जोड़ी के रूप में नजर आएंगे. वही मॉडल और एक्ट्रेस मनस्वी माम्गई भी बिग बॉस 17 में नजर आने वाली हैं. यूट्यूबर अनुराग डोभाल, जिगना वोरा, सनी आर्य और ऋषि धवन भी बिग बॉस 17 के घर में दिखाई देंगे और धमाल मचाएंगे.

Featured Video Of The Day
Top News: Himachal Flood | Maharashtra Rain Alert | Yamuna Water Lavel | Subhanshu Shukla