वोटिंग ट्रेंड में अंकिता लोखंडे को मिली बड़ी मात, क्या ये कंटेस्टेंट बनेगा बिग बॉस 17 का विनर

Bigg Boss 17 Voting Trend: बिग बॉस 17 में का फिनाले होने में अब बस कुछ दिन बाकी हैं. सलमान खान के शो को टॉप पांच कंटेस्टेंट्स मिल चुके हैं. बिग बॉस 17 के अंकिता लोखंडे, अभिषेक कुमार, मुनव्वर फारूकी, अरुण माशेट्टी और मन्नारा चोपड़ा पांच फाइनलिस्ट है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
वोटिंग ट्रेंड में अंकिता लोखंडे को मिली बड़ी मात
नई दिल्ली:

Bigg Boss 17 Voting Trend: बिग बॉस 17 में का फिनाले होने में अब बस कुछ दिन बाकी हैं. सलमान खान के शो को टॉप पांच कंटेस्टेंट्स मिल चुके हैं. बिग बॉस 17 के अंकिता लोखंडे, अभिषेक कुमार, मुनव्वर फारूकी, अरुण माशेट्टी और मन्नारा चोपड़ा पांच फाइनलिस्ट है. इन पांचों के साथ बिग बॉस के 17वें सीजन की ट्रॉफी हाथ लगनी है. ऐसे में फैंस अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट्स को जीतने के लिए जमकर वोट कर रहे हैं. इस बीच वोटिंग ट्रेंड में काफी बड़ा फेरबदल देखने को मिल रहा है, जो हर किसी को हैरान कर सकता है. 

बिग बॉस खबरी के अनुसार अभी तक के वोटिंग ट्रेंड में मुनव्वर फारूकी सबसे टॉप पर नजर आ रहे हैं. ट्रेंड के मुताबिक वह बिग बॉस 17 के विजेता बन सकते हैं. मुनव्वर फारूकी के बाद अभिषेक कुमार दूसरे नंबर पर हैं. बिग बॉस खबरी के मुताबिक वह पहले रनपर अप रहने वाले हैं. वहीं वोटिंग ट्रेंड के हिसाब से तीसरे नंबर पर मन्नारा चोपड़ा हैं. हैरान कर देने वाली बात यह है कि अभी तक के टॉप ट्रेंड से टीवी की मशहूर एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे टॉप तीन से बाहर हैं. वहीं उनके बाद अरुण माशेट्टी हैं. 

हालांकि यह अभी तक का वोटिंग ट्रेंड है. बिग बॉस 17 के फिनाले तक इसमें कई बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं. आपको बता दें कि बिग बॉस 17 के फिनाले में पहुंचने से पहले विक्की जैन शो से इविक्ट हो गए हैं, जिसके चलते लेटेस्ट एपिसोड काफी इमोशनल देखने को मिला. क्योंकि पति के इविक्शन के बाद अंकिता लोखंडे इमोशनल होती हुई नजर आईं. वहीं घरवालों की आंखों में भी आंसू नजर आए. शो में विक्की जैन ने अपने खेल और रणनीति से काफी सुर्खियां बटोरी थीं. 

Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War: रूस ने यूक्रेन पर फिर बरसाए ताबड़तोड़ Missile | News Headquarter