Bigg Boss 17: विक्की जैन से फिर लड़ बैठीं ऐश्वर्या, लगाए गंभीर आरोप, बोलीं- शो में हेरफेर करने वाले हैं

ऐश्वर्या शर्मा बिग बॉस के घर की कैप्टन बन गई है और सारी पावर उनके हाथ में हैं. वह सभी कंटेस्टेट्स को काम दे रही हैं और उनके काम पर नजर रख रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
Bigg Boss 17: विक्की जैन से फिर लड़ बैठीं ऐश्वर्या
नई दिल्ली:

बिग बॉस 17 में टास्क की वजह से कम बल्कि लड़ाई-झगड़ों के कारण ज्यादा चर्चा में है. आए दिन कई कंटेस्टेंट्स के बीच जमकर झगड़ा देखने को मिलता है. उनमें से एक अंकिता लोखंडे-विक्की जैन और ऐश्वर्या शर्मा-नील भट्ट भी हैं. इन दोनों कपल के बीच बिग बॉस 17 के घर में अक्सर झगड़ा देखने को मिला है. अब एक बाद फिर से ऐश्वर्या और विक्की के बीच काफी झगड़ा हुआ है. दरअसल ऐश्वर्या शर्मा बिग बॉस के घर की कैप्टन बन गई है और सारी पावर उनके हाथ में हैं. वह सभी कंटेस्टेट्स को काम दे रही हैं और उनके काम पर नजर रख रही हैं. 

इस दौरान विक्की और ऐश्वर्या का झगड़ा हो जाता है. अंकिता लोखंडे के पति ऐश्वर्या से गुस्से में कहते हैं कि उन्हें शो में कुछ नहीं किया है और वह एक बच्चे की तरह व्यवहार करती हैं. उन्हें परिपक्व और बड़े होने की जरूरत है. इसके बाद ऐश्वर्या गुस्से में हो जाती हैं कि वह विक्की से कहती है कि वह ऐसी ही है और उन्हें उसके बारे में जानने की जरूरत नहीं है और विक्की वोटों के लिए भीख मांग रहे हैं और शो में हेरफेर करने वाले हैं. लड़ाई नहीं रुकेगी और दोनों एक-दूसरे पर निशाना साधने लगे. 

Advertisement

ऐश्वर्या शर्मा और विक्की जैन का यह झगड़ा आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगा. इससे पहले ऐश्वर्या शर्मा ने भी विक्की से कहा कि वे भी अपनी दी गई ड्यूटी नहीं करते. इतना ही नहीं, उन्होंने विक्की को सना 2.0 भी बुलाया. इसके बाद विक्की ने ऐश्वर्या से कहा कि उनकी हरकतें बच्चों की तरह हैं. वीडियो में आप देख सकते हैं, जिसमें विक्की अरुण से कहते हैं, "ऐश्वर्या ने आपके साथ सेम किया, आप कुछ कर पाए? नहीं ना, तो मुझे क्यों बोल रहे हो?". जिस पर अरुण कहते हैं, "मुझे फर्क नहीं पड़ता फिर ऐश्वर्या हो या कोई और हो". 

Advertisement

यह सुन कर ऐश्वर्या किचन एरिया में आती हैं और कहती हैं, "ये कर रहे हो आप? सना 2.0 हो क्या?". इसके बाद दोनों के बीच जमकर तू-तू-मैं-मैं होती है. दोनों एक-दूसरे को नाम देकर बुलाने लगते हैं. ऐश्वर्या कहती हैं, "खुद को मास्टरमाइंड समझने वाला मास्टर ब्लाइंड है. प्लीज जल्दी अपना काम करके निकलो". जिस पर विक्की कहते हैं, "आपको इन्हीं चीजों के लिए बोला जाता है, खुद को देखो, ये क्या कर रहे हो?". इस दौरान सभी घरवाले दोनों को शांत कराते नजर आते हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Sansad परिसर में धक्का-मुक्की का आरोप, Congress-BJP आमने-सामने | Metro Nation @10