बिग बॉस 16 जीतने वाले MC Stan विराट कोहली पर पड़े भारी, इस मामले में बना डाला रिकॉर्ड

बिग बॉस 16 के विजेता रैपर एमसी स्टैन बने हैं. रविवार को उन्होंने टीवी के सबसे चर्चित रियलिटी शो का खिताब अपने नाम किया. बिग बॉस 16 की ट्रॉफी जीतने के बाद एमसी स्टैन ने सोशल मीडिया पर शो के होस्ट सलमान खान के साथ अपनी तस्वीरें शेयर कर खुशी जाहिर की थी.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
विराट कोहली से आगे निकले बिग बॉस 16 विनर एमसी स्टैन
नई दिल्ली:

इस साल बिग बॉस 16 के विजेता रैपर एमसी स्टैन बने हैं. बीते रविवार को उन्होंने टीवी के सबसे चर्चित रियलिटी शो का खिताब अपने नाम किया. बिग बॉस 16 की ट्रॉफी जीतने के बाद एमसी स्टैन ने सोशल मीडिया पर शो के होस्ट सलमान खान के साथ अपनी तस्वीरें शेयर कर खुशी जाहिर की थी. उन्होंने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर अभिनेता के साथ अपनी तस्वीरें पोस्ट की. एमसी स्टैन की इस पोस्ट को इतने लाइक और कमेंट मिले हैं कि उन्होंने न केवल पिछले बिग बॉस के विजेताओं को पीछे छोड़ दिया बल्कि भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली को भी पीछे छोड़ दिया है. 

एमसी स्टैन के एक फैन क्लब ने ट्विटर पर इस बात की जानकारी दी है. खबर बनाने तक रैपर के फैन क्लब के अनुसार उनकी पोस्ट को 70 लाख से ज्यादा लाइक और डेढ़ लाख से ज्यादा कमेंट मिले हैं. आज तक किसी भी बिग बॉस के विजेता को उनकी विनिंग पोस्ट पर इतने कमेंट और लाइक नहीं मिले हैं. इतना ही नहीं जिस दिन एमसी स्टैन ने सलमान खान के साथ अपनी तस्वीर पोस्ट की थी उसी दिन विराट कोहली ने भारतीय क्रिकेट महिला टीम को लेकर भी तस्वीर शेयर की थी, लेकिन क्रिकेटर की पोस्ट को एमसी स्टैन की पोस्ट से कम लाइक और कमेंट मिले हैं. 

खबर बनाने तक विराट कोहली की पोस्ट को 28 लाख से ज्यादा लाइक मिले थे. बात करें एमसी स्टैन की तो बिग बॉस 16 में शिव ठाकरे और एमसी स्टैन में मुकाबला हुआ. लेकिन बाजी एमसी स्टैन के हाथ लगी. वह बिग बॉस 16 के विजेता बने. 23 साल के एमसी स्टैन का असली नाम अल्ताफ शेख है. उन्हें रैपर बनने का बचपन से शौक था. यही वजह है जो एमसी स्टैन ने महज 12 साल की उम्र में ही कव्वाली गाना शुरू कर दिया था. इसके बाद उन्होंने लंबे समय तक कव्वाली और गाने गए. उन्होंने धीरे-धीरे रैप की ओर रुचि बढ़ाई. एमसी स्टैन न केवल शानदार रैपर हैं, बल्कि म्यूजिक कंपोजर और सॉन्ग राइटर भी हैं. एमसी स्टैन को असली पहचान 'वाटा' गाने से मिली थी. उनका यह गाना साल 2018 में रिलीज हुआ था.

Featured Video Of The Day
Delhi Heavy Rain Updates: पेड़ गिरने से हुए हादसे में असली कसूरवार कौन, चश्मदीद ने बताई ये बात