Bigg Boss के सामने रोईं प्रियंका, कही- शो से बाहर काम ना मिलने की बात

नए प्रोमो की बात करें तो बिग बॉस 16 का अपकमिंग एपिसोड काफी इमोशनल होने वाला है क्योंकि घरवाले अपनी चिंता और परेशानी को बिग बॉस के सामने जाहिर करेंगे. इसी के चलते वह रोते हुए नजर आएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
रोती नजर आईं प्रियंका चहर चौधरी
नई दिल्ली:

कलर्स के रियलिटी शो बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) में होस्ट सलमान खान ने शुक्रवार के वार में कंटेस्टेंट्स को फटकार लगाई. इसके कारण बिग बॉस के कपल्स यानी अंकित गुप्ता और प्रियंका चहर चौधरी, टीना दत्ता और शालीन भानोट के बीच दूरियां देखने को मिली हैं. इसी बीच शो का नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें प्रियंका बिग बॉस के सामने रोते हुए अपना दुख बयां करती दिख रही हैं. इसी के साथ वह शो से निकलने के बाद इंडस्ट्री में काम ना मिलने की चिंता जाहिर करती नजर आ रही हैं.

बिग बॉस के सामने रोई प्रियंका 

मेकर्स द्वारा जारी किए गए शो के अपकमिंग एपिसोड के प्रोमो में बिग बॉस सभी घरवालों को उनसे दिल की बात करने की बात कह रहे हैं. इसी के चलते प्रियंका चौधरी अपने और अंकित के रिश्ते और इंडस्ट्री में काम ना मिल पाने की चिंता जाहिर कर रही हैं. दरअसल, प्रोमो में प्रियंका कहती नजर आ रही हैं कि वह एक सीधी साधी लड़की है, जिसे शादी और काम करना है. लेकिन अंकित संग उनके रिश्ते के कारण उनकी छवि पर असर पड़ रहा है. इसी के साथ वह कहती है कि उन्हें चिंता है कि शो से निकलने के बाद उन्हें काम मिलेगा कि नही. 

Advertisement

शिव और अर्चना भी रखेंगे दिल की बात

प्रियंका चौधरी के अलावा बिग बॉस 16 के दूसरे कंटेस्टेंट अर्चना गौतम और शिव ठाकरे भी प्रोमो में बिग बॉस के सामने दर्द बयां करते हुए रोते हुए नजर आ रहे हैं. शो का ये प्रोमो देखने के बाद #priyankit फैंस इमोशनल हो गए हैं और प्रियंका का सपोर्ट करते हुए दिख रहे हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Election 2025: क्या होगा Mehrauli की जनता का फ़ैसला? | Public Opinion | NDTV India