Bigg Boss 16: लाख कोशिशों के बाद भी दर्शकों का मनोरंजन नहीं कर पा रहा बिग बॉस, इन 5 वजहों से हुआ फ्लॉप

Bigg Boss 16 5 flop reason: इस साल बिग बॉस का 16वां (Bigg Boss season 16) सीजन है. लेकिन अपने बाकि 15 सीजन की तुलना में बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) न तो दर्शकों का ठीक से मनोरंजन कर पा रहा है और न ही टीआरपी में कोई खास कमाल कर पाया है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
लाख कोशिशों के बाद भी दर्शकों का मनोरंजन नहीं कर पा रहा बिग बॉस
नई दिल्ली:

बिग बॉस को टीवी का चर्चित और विवादित रियलिटी शो कहा जाता है. इस शो का दर्शक हर साल इंतजार करते हैं. यही वजह है जो सलमान खान के इस शो के ज्यादातर सीजन को काफी पसंद किया गया है. इस साल बिग बॉस का 16वां सीजन है. लेकिन अपने बाकि 15 सीजन की तुलना में बिग बॉस 16 न तो दर्शकों का ठीक से मनोरंजन कर पा रहा है और न ही टीआरपी में कोई खास कमाल कर पाया है. इसके पीछे की वजह यह है कि बहुत से दर्शक बिग बॉस 16 को काफी बोरिंग बता रहे हैं. ऐसे में आज हम आपको 5 कारणों से बताते हैं कि सलमान खान का यह शो दर्शकों के लिए क्यों बोरिंग हो चुका है. 

किसी भी कंटेस्टेंट्स में नहीं कोई दम
सलमान खान और बिग बॉस लगातार इस शो के कंटेस्टेंट्स को कई मौके देते हैं कि वह अपने अंदर खेल और रणनीति में कुछ नयापन लेकर आए, लेकिन बिग बॉस 16 के 1-2 कंटेस्टेंट्स को छोड़ दिया जाए तो ऐसा कोई भी कंटेस्टेंट नहीं है, जिसके अंदर अपने तरीके से रणनीति और खेल चलाने का दम हो. 

खाने को लेकर झगड़ा
बिग बॉस के अन्य सीजन में दिखाया गया था कि घर के सभी कंटेस्टेंट्स एक-दूसरे के लिए खाने और किचन के राशन के लिए झगड़ा करने के साथ टास्क भी करते थे. लेकिन सीजन 16 में बहुत कुछ अलग है. बिग बॉस 16 में भी कंटेस्टेंट्स खाने के लिए ही लड़ रहे हैं, लेकिन लग्जरी खाने के लिए. कोई चिकन के लिए लड़ता है तो कोई अपने मनपसंद खाने के लिए. जबकि बाकि सीजन में कंटेस्टेंट्स के पास काफी मुश्किलों से सामान्य खाना पहुंचता था. 

Advertisement

पिछले सीजन के कंटेस्टेंट्स की कॉपी
सलमान खान के शो में कई कंटेस्टेंट ऐसे हैं जो बिग बॉस के अन्य सीजन के कंटेस्टेंट को कॉपी कर रहे हैं. यह वजह है जो कुछ कंटेस्टेंट्स या तो बहुत ज्यादा बोलते या फिर कुछ शांत रहते हैं. जिसके चलते दर्शकों को वह मसाला नहीं मिल रहा है. जिसकी वह उम्मीद कर रहे हैं. 

Advertisement

रियल दिखने कमजोर कंटेस्टेंट्स
बिग बॉस एक ऐसा शो है, जिसमें कंटेस्टेंट्स अपने वास्तविक व्यक्तित्व को दर्शाते हैं. लेकिन बिग बॉस 16 में लगभग सभी कंटेस्टेंट्स ऐसे हैं जो खुद की रियल इमेज बाहर लाने से बच रहे हैं. फिर चाहे टीना दत्ता हों, या फिर निमृत कौर. हर कोई अपनी इमेज को बचाने में लगा हुआ है. जिसके कारण वह शो में अपनी 100 % नहीं दे पा रहे हैं. 

Advertisement

कमजोर टास्क
जब से बिग बॉस 16 शुरू हुआ तब से एक-दो टास्क छोड़ दिए जाएं तो लगभग हर टास्क काफी कमजोर रहे हैं. इतना ही नहीं कई टास्क में खुद बिग बॉस भी हिस्सा ले चुके हैं, लेकिन टास्क में किसी भी तरह की जान नहीं दिख रही है. जो बिग बॉस के सीजन 16 को और कमजोर कर रही है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Zakir Hussain के घुंघराले बालों पर सब थे फिदा, सुनिए उनके करीबी ने क्या बताया | Shujaat Husain Khan