Bigg Boss 16: फिर टीना के कारण भिड़ेंगे शालीन-स्टैन, अंकित को टारगेट करेंगे अर्चना समेत सभी घरवाले

टीना दत्ता के कारण एक बार पहले भी एमसी स्टैन और शालनी भनोट के बीच लड़ाई हुई थी, जिसमें स्टैन को होस्ट सलमान खान से फटकार पड़ी थी.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
स्टैन और शालीन के बीच आएगी हाथापाई की नौबत!
नई दिल्ली:

बिग बॉस 16 में आए दिन लड़ाइयां होती दिख रही है. जहां अर्चना गौतम की टीना दत्ता और प्रियंका चाहर चौधरी से दुश्मनी बढ़ रही है तो वहीं अब उसे अंकित गुप्ता का शो में रहना भी खल रहा है, जिसके चलते वह बीते एपिसोड में अंकित को प्रियंका का कंधा बताते हुए रोती दिखी थी. लेकिन अपकमिंग नॉमिनेशन टास्क में अर्चना, अंकित और प्रियंका पर अपना गुस्सा दिखाते हुए वार करेगी. इतना ही नहीं उसका साथ शिव ठाकरे, निमृत आहलूवालिया और एमसी स्टैन देते हुए नजर आएंगे.

अंकित को प्रियंका की कमजोरी बताएंगे घरवाले

कुछ घंटे पहले ही शो का नया प्रोमो सामने आ गया है, जिसमें नॉमिनेशन टास्क होता दिख रहा है. दरअसल, कैप्टंसी के बाद नॉमिनेशन टास्क होगा, जिसमें अर्चना के अलावा शिव, निमृत और एमसी स्टैन समेत सभी घरवाले अंकित गुप्ता को प्रियंका का कंधा बताकर शो से एलिमनेट करने की बात कहेंगे. वहीं इस मिड वीक एलिमनेशन में एक शख्स घर से बेघर हो जाएगा, जिसके चलते शो में हंगामा देखने को मिलेगा.

Advertisement

स्टैन और शालीन के बीच आएगी हाथापाई की नौबत

नॉमिनेशन टास्क में ही टीना दत्ता के कारण एमसी स्टैन और शालीन भनोट के बीच लड़ाई होगी. वीडियो में एमसी स्टैन, टीना को नॉमिनेट कर देता है, जिसके बाद दोनों के बीच बहस होती है और वह एक दूसरे को भला बुरा कहते हैं. वहीं इस लड़ाई में शालीन भनोट आ जाते हैं, जिसके कारण दोनों एक-दूसरे पर बरसते हैं. यहां तक की नौबत यहां तक पहुंच जाती है कि दोनों मारने पीटने पर आ जाते हैं.

Advertisement
Advertisement

बता दें, टीना दत्ता के कारण एक बार पहले भी एमसी स्टैन और शालनी भनोट के बीच लड़ाई हुई थी, जिसमें स्टैन को जहां होस्ट सलमान खान से फटकार पड़ी थी. वहीं शालीन ने घर छोड़ने का फैसला कर लिया था, क्योंकि टीना दत्ता ने दोनों की गलती कहते हुए मामला दबा दिया था.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Ram Mandir को उड़ाने की साजिश रचने वाले Abdul Rehman का विस्फोटक खुलासा