पहले वीकेंड का वार में सलमान खान ने दिया अब्दु रोजिक को ये खास सरप्राइज, भाईजान बोले- लड़कियों को इंप्रेस कर रहो हो

अभिनेता सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस 16 में कई बदलाव किए हैं. इस सीजन में शो के वीकेंड का वार का दिन को भी बदला गया है. बिग बॉस 16 में वीकेंड का वार शुक्रवार और शनिवार रहने वाला है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
पहले वीकेंड का वार में सलमान खान ने दिया अब्दु रोजिक को ये खास सरप्राइज
नई दिल्ली:

अभिनेता सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस 16 में कई बदलाव किए हैं. इस सीजन में शो के वीकेंड का वार का दिन को भी बदला गया है. बिग बॉस 16 में वीकेंड का वार शुक्रवार और शनिवार रहने वाला है. आज शो का पहला वीकेंड का वार है. पहले ही दिन सलमान खान ने शो के एक कंटेस्टेंट को खास सरप्राइज दिया है, जिसको देखकर वह कंटेस्टेंट खुशी से झूम उठा है. यह कंटेस्टेंट कोई और नहीं बल्कि तंजानिया के मशहूर सिंगर अब्दु रोजिक हैं. सलमान खान ने उन्हें जिम के डंबल दिए हैं. 

दरअसल बीते दिनों अब्दु रोजिक ने कैमरे पर बिग बॉस से अनुरोध किया था कि वह उन्हें दो किलो के वजन के जिम डंबल दे दें, क्योंकि जिम में जो डंबल हैं वह काफी भारी हैं. अब्दु रोजिक की डिमांड को देखते हुए सलमान खान ने उन्हें डंबल दिए हैं. बिग बॉस 16 से जुड़ा एक वीडियो प्रोमो सामने आया है, जिसमें सलमान खान अब्दु रोजिक से कहते हैं, 'यहां आप खुश हैं ? इस पर अब्दु रोजिक कहते हैं, 'हां बहुत ज्यादा.' फिर सलमान खान कहते हैं, आपको और खुश होना है ?

Advertisement

इसके बाद सलमान खान कहते हैं, 'मैं आपके के लिए एक सरप्राइज लेकर आया हूं.' फिर अब्दु रोजिक सलमान खान का सरप्राइज देखकर हैरान हो जाते हैं. डंबल देख अब्दु रोजिक सलमान खान का शुक्रिया अदा करते हैं. इसके बाद भाईजान कहते हैं, 'आप अपनी बॉडी से लड़कियों के इंप्रेस कर रहो हो.' सोशल मीडिया पर बिग बॉस 16 का यह वीडियो प्रोमो तेजी से वायरल हो रहा है. शो के दर्शक वीडियो प्रोमो को खूब पसंद कर रहे हैं. साथ ही कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. 

Advertisement

मां सुनंदा शेट्टी के साथ शिल्पा शेट्टी का डे आउट

Featured Video Of The Day
Myanmar Earthquake: भूकंप के 5 दिन बाद भी म्यांमार में मलबे से निकले 4 लोग ज़िंदा। क्या आस बची है?