Bigg Boss 16: साजिद खान ने बिग बॉस के घर में किया ये काम, भड़के दर्शक बोले- 'पाखंड की भी कोई सीमा होती'

मीटू कैंपेन के चलते बहुत से लोग साजिद खान का विरोध कर चुके हैं. इन सबके बीच अब एक बार फिर से वह फैंस और बिग बॉस के दर्शकों के निशाने पर आ गए हैं. उन्हें बिग बॉस 16 के घर में नियम तोड़ने पर आलोचना झेलनी पड़ रही है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
साजिद खान खान ने बिग बॉस के घर में किया ये काम
नई दिल्ली:

फिल्ममेकर साजिद खान ने जब से बिग बॉस 16 में हिस्सा लिया है, तब से वह चर्चा में बने हुए हैं. उन्हें शुरू से ही सलमान खान के इस शो में आने पर आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. मीटू कैंपेन के चलते बहुत से लोग साजिद खान का विरोध कर चुके हैं. इन सबके बीच अब एक बार फिर से वह फैंस और बिग बॉस के दर्शकों के निशाने पर आ गए हैं. उन्हें बिग बॉस 16 के घर में नियम तोड़ने पर आलोचना झेलनी पड़ रही है.

दरअसल बिग बॉस के घर में एक अलग से स्मोकिंग एरिया बनाया गया है. अगर किसी भी कंटेस्टेंट्स को स्मोकिंग करनी है तो वह उसका इस्तेमाल कर सकता है. स्मोकिंग एरिया के बाहर किसी को भी स्मोकिंग करने की अनुमति नहीं हैं. ऐसे में अब साजिद खान बिग बॉस के नियमों को नजरअंदाज करते खुलेआम स्मोकिंग करते दिखाई दिए हैं. स्मोकिंग करते हुए उनकी तस्वीर भी लीक हो गई है. यह पहला मौका नहीं है, इससे पहले भी साजिद खान सहित अन्य कंटेस्टेंट्स को घर में खुलेआम स्मोकिंग करने से मना किया गया था.

कई फैंस और सोशल मीडिया यूजर्स खुलेआम स्मोकिंग करने पर साजिद खान की आलोचना कर रहे हैं. एक फैन ने उनकी तस्वीर ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा, 'साजिद आज फिर खुलेआम सिगरेट पी रहे थे, और फिर वह कैप्टन बनने के लिए चले गए !! वाह! पाखंड की भी कोई सीमा होती है बिग बॉस! इनके अलावा और भी कई सोशल मीडिया यूजर्स ने कमेंट किए हैं. आपको बता दें कि हाल ही में साजिद खान बिग बॉस 16 में कैप्टन बने हैं.

Featured Video Of The Day
UP के Sambhal से Bulandshahr तक मंदिरों और तहखानों का हुजूम, UP का “मंदिर मार्ग” किस जगह?
Topics mentioned in this article