राजीव अदातिया ने बिग बॉस 16 के घर को बताया ताज होटल, कंटेस्टेंट्स को शानदार खाना परोसने पर कही ये बड़ी बात

टीवी का चर्चित और विवादित रियलिटी शो बिग बॉस 16 इन दिनों सुर्खियों में हैं. हर साल की तरह सलमान खान का यह शो में काफी अलग है. हालांकि बिग बॉस 16 अपने अन्य सीजन की तरह उतनी सुर्खियां नहीं बटोर पा रहा

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
इस एक्स कंटेस्टेंट ने बिग बॉस 16 के घर को बताया ताज होटल
नई दिल्ली:

टीवी का चर्चित और विवादित रियलिटी शो बिग बॉस 16 इन दिनों सुर्खियों में हैं. हर साल की तरह सलमान खान का यह शो में काफी अलग है. हालांकि बिग बॉस 16 अपने अन्य सीजन की तरह उतनी सुर्खियां नहीं बटोर पा रहा, जिसकी उम्मीद की जा रही है. इस बीच बिग बॉस के एक एक्स कंटेस्टेंट ने शो मौजूद कंटेस्टेंट्स को स्पेशल ट्रीटमेंट देने का आरोप लगया है. उनका मामना है कि बिग बॉस 16 एक शो में होटल बन चुका है, जहां कटेस्टेंट्स की शानदार खाना मिल रहा है. 

यह बात बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट राजीव अदातिया ने की हैं. उन्होंने बिग बॉस 16 को लेकर एनडीटीवी से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने बिग बॉस 16 को काफी बोरिंग बताया है. हालांकि राजीव अदातिया को शो के अंदर अर्चना गौतम काफी पसंद हैं, क्योंकि वह सलमान खान के शो में अपनी हर एक बात खुलकर बोलती हैं. साथ ही कंटेस्टेंट्स के मुंह पर जवाब देती हैं. 

अर्चना के अलावा राजीव अदातिया को लगता है कि शो के बाकी कंटेस्टेंट्स खाने के लिए लड़ रहे होते हैं. और खुद बिग बॉस भी उन्हें शानदार खाना देते रहते हैं. राजीव अदातिया का मानना है कि बिग बॉस 16 का घर किसी ताज होटल से कम नहीं है. इससे शो में मौजूद कंटेस्टेंट्स को गेम का असली मतलब नहीं पता चल पा रहा है. इसके अलावा राजीव अदातिया और भी ढेर सारी बातें की हैं. आपको बता दें कि बिग बॉस 16 पिछले महीने 1 अक्टूबर से शुरू हुआ है. अब तक शो के अंदर कई कंटेस्टेंट्स अपने झगड़े और एविक्शन को लेकर चर्चा में रह चुके हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Christmas Celebration 2024: Jharkhand CM Hemant Soren पहुंचे Archbishop House, दी शुभकामनाएं
Topics mentioned in this article