Bigg Boss 16: शालीन-टीना के रिश्ते को घरवाले बताएंगे ‘झूठा’! नॉमिनेशन में मंडली करेगी अपने दोस्तों पर वार

शो के मेकर्स द्वारा रिलीज किए गए नए प्रोमो में बिग बॉस 16 के सदस्य, एमसी स्टेन के लाइव कॉन्सर्ट के दौरान भीड़ के सामने शालीन और टीना की नजदीकियों की चर्चा करते दिखेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
शालीन भनोट और टीना दत्ता के रिश्ते पर उठाएंगे घरवाले सवाल
नई दिल्ली:

कलर्स के रियलिटी शो बिग बॉस 16 में बीते दिन नए साल का जश्न देखने को मिला. दरअसल, न्यू ईयर की पार्टी में एमसी स्टैन का लाइव कॉन्सर्ट घरवालों को देखने को मिला. इस दौरान टीना दत्ता और शालीन भनोट की नजदीकियां भी देखने को मिलीं. हालांकि इस रिश्ते पर अपकमिंग एपिसोड में घरवालों की राय देखने को मिलने वाली है. इतना ही नहीं नॉमिनेशन टास्क में मंडली के सदस्य एक दूसरे पर वार करते हुए नजर आने वाले हैं, जिसके चलते अपकमिंग एपिसोड बिग बॉस फैंस के लिए दिलचस्प होने वाला है.  

शालीन-टीना की नजदीकियों पर घरवाले देंगे राय

शो के मेकर्स द्वारा रिलीज किए गए नए प्रोमो में बिग बॉस 16 के सदस्य, एमसी स्टेन के लाइव कॉन्सर्ट के दौरान भीड़ के सामने शालीन और टीना की नजदीकियों की चर्चा करते दिखेंगे. दरअसल, बीते एपिसोड में शालीन और टीना एक-दूसरे के साथ गले लगकर डांस करते हुए दिखे थे. वहीं इस पर अपकमिंग एपिसोड के प्रोमो में घरवाले इस रिश्ते को बेहद नकली बताते हुए दिख रहे हैं. वीडियो में कंफेशन रूम के अंदर बिग बॉस कहते दिख रहे हैं कि कैसे टीना और शालिन लगातार कैमरे के लिए एक-दूसरे से लड़ने के बाद प्यार में होने की बात कहते दिख रहे हैं, जिस पर प्रियंका और निमृत अपनी राय देते नजर आ रहे हैं.

नॉमिनेशन में मंडली के सदस्य आएंगे आमने-सामने

इसके अलावा शो में फैंस को नॉमिनेशन की प्रक्रिया देखने को मिलने वाली है. दरअसल, प्रोमो में शिव ठाकरे, सुम्बुल तौकीर खान को नॉमिनेशन में डालते दिखेंगे, जिस पर प्रियंका चाहर चौधरी ताना मारेंगी. वहीं सुम्बुल को बचाने के लिए निमृत कौर आहलूवालिया साजिद खान को नॉमिनेट करती दिखाई दे रही हैं, जिस पर साजिद कहते हैं कि उन्हें नॉमिनेशन से कभी डर नहीं लगा.

बता दें कि बीते शुक्रवार के वार में जहां विकास मानकतला शो से बाहर हो गए हैं तो वहीं प्रिंयका चौधरी को एक बार फिर सलमान से डांट पड़ी है, जिस पर फैंस गुस्सा दिखाते नजर आ रहे हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Afghanistan Earthquake: भूकंप से अफगानिस्तान में 800 मौते! | Bharat Ki Baat Batata Hoon |Syed Suhail