Bigg Boss 16: सलमान खान के शो में साजिद खान को देख इस एक्ट्रेस ने छोड़ा बॉलीवुड, कहा- 'ये काम करने की जगह नहीं'

छोटे पर्दे के चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस 16 को शुरू होते ही आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. इसके पीछे की वजह शो में हिस्सा लेकर पहुंचे फिल्ममेकर साजिद खान हैं. उनपर साल 2018 में #MeToo कैंपेन के जरिए कई लड़कियों ने यौन शोषण का आरोप लगाया था.

विज्ञापन
Read Time: 21 mins
सलमान खान के शो में साजिद खान को देख इस एक्ट्रेस ने छोड़ा बॉलीवुड
नई दिल्ली:

छोटे पर्दे के चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस 16 को शुरू होते ही आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. इसके पीछे की वजह शो में हिस्सा लेकर पहुंचे फिल्ममेकर साजिद खान हैं. उनपर साल 2018 में #MeToo कैंपेन के जरिए कई लड़कियों ने यौन शोषण का आरोप लगाया था. इसके बाद से साजिद खान पर्दे से दूर चल रहे थे. ऐसे में बिग बॉस 16 में उनके हिस्सा लेने पर कई फिल्मी हस्तियों ने शो और चैनल पर सवाल खड़े किए हैं. इतना ही नहीं एक अभिनेत्री ने तो साजिद खान के बिग बॉस 16 में हिस्सा लेने पर बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री को ही छोड़ दिया है. 

यह अभिनेत्री मंदाना करीमी हैं. अंग्रेजी वेबसाइट हिंदुस्तान टाइम्स की खबर के अनुसार साजिद खान के बिग बॉस 16 में जाने पर मंदाना करीमी काफी निराश महसूस कर रही हैं. उनका मानना है कि वह हैरान नहीं है कि साजिद खान अपने किसी काम के बिना फिर से सुर्खियों में है. मंदाना करीमी ने कहा, 'सच कहूं, तो मैं उन्हें फिर से सुर्खियों में देखकर हैरान नहीं हूं. इससे पता चलता है कि भारत और कई अन्य देशों में MeToo कैंपेन वास्तव में कहीं भी किसी नतीजे पर क्यों नहीं पहुंचा.'

मंदाना करीमी ने आगे कहा, 'यह कुछ ही महिलाएं थीं, वो ही आगे आईं. उन्होंने बात की और बस इतना ही हुआ. कार्रवाई का क्या है? इन लोगों का बहिष्कार कौन कर रहा है? कुछ होने वाला नहीं है. क्योंकि हम बात कर रहे हैं बड़ी इंडस्ट्री की, जो एक ऐसी जगह है जहां कोई किसी की मां, बॉयफ्रेंड, गर्लफ्रेंड या पति होता है. यह ऐसा है कि, तुम मेरी पीठ खुजलाओ, और मैं तुम्हारी पीठ खुजलाऊंगा. यह मुझे दुखी करता है. सच कहूं तो यही वजह है कि मैंने पिछले सात महीनों से काम नहीं किया है. मैं अब और काम नहीं कर रही हूं. मैं किसी ऑडिशन में नहीं गई. मैं अब बॉलीवुड में काम नहीं करना चाहती. मैं ऐसे इंडस्ट्री से जुड़ना नहीं चाहती जहां महिलाओं के लिए कोई सम्मान नहीं है.'

Advertisement

यह पूछे जाने पर कि बॉलीवुड छोड़ने के बाद उनकी क्या प्लानिंग है, इस पर मंदाना करीमी ने बताया कि वह अभी यह पता लगाने की कोशिश कर रही हैं. उन्होंने कहा, 'क्योंकि एक महिला होने के नाते, यह आसान नहीं है. मुझे यह देखने की जरूरत है कि मुझे क्या खुशी मिलती है क्योंकि जीवन किसी के लिए समझौता करने के लिए बहुत छोटा है ... ऐसे लोग हैं जो समझौता करने के लिए सहमत हैं और अपना मुंह बंद रखते हैं, या आसपास की चीजों के बारे में बात नहीं करते हैं, यह सोचकर कि एक व्यक्ति को क्या फर्क पड़ेगा। यही मुख्य समस्या है.. देखते हैं मेरी ज़िंदगी मुझे कहां ले जाती है.'

Advertisement

ऋचा चड्ढा और अली फजल रिसेप्शन : ऋतिक रोशन-सबा आजाद, तापसी पन्नू सहित सेलेब्स पहुंचे

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Election 2025: AAP, BJP या CONGRESS...किसके वादों में ज्यादा दम? देखें