रियलिटी शो 'बिग बॉस 16' दर्शकों का भरपूर मनोरंजन कर रहा है, कभी यहां कंटेस्टेंट्स के बीच होता झगड़ा तो कभी किसी के बीच बढ़ती नजदीकियां शो को टीआरपी की रेस में आगे रखे हुए है. इस बीच शो में अब वाइल्ड कार्ड एंट्री होने जा रही है. शो में दो दमदार कंटेस्टेंट्स आ रहे हैं, जो शो के रोमांच को और भी बढ़ा देंगे. गोल्डन बॉयज के नाम से मशहूर सनी नानासाहेब वाघचौरे और संजय गुज्जर शो में एंट्री करने वाले हैं.
सामने आया बिग बॉस 16 का नया प्रोमो
इसके पहले बीते दिनों शो में फहमान खान की एंट्री हुई थी. लोगों को लगा कि वे इस सीजन के वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट हैं, लेकिन ऐसा नहीं हुआ और अब जाकर सच में शो में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट की एंट्री होने जा रही है. गोल्डन बॉयज के नाम से पहचाने जाने वाले सनी नानासाहेब वाघचौरे और संजय गुज्जर शो में धमाकेदार एंट्री कर रहे हैं. बिग बॉस के नए प्रोमो में देखा जा सकता है कि गोल्डन बॉयज घर में एंट्री कर रहे हैं और इसे वाइल्ड कार्ड एंट्री नहीं बल्कि गोल्डन एंट्री कहा जा रहा है.
A post shared by TellyMasala (@tellymasala)
गोल्डन बॉयज सोशल मीडिया पर हैं मशहूर
बता दें कि सनी नानासाहेब वाघचौरे और संजय गुज्जर सोशल मीडिया पर गोल्डन बॉयज के नाम से बेहद पॉपुलर हैं. ये सोशल मीडिया सेंसेशन अब टेलीविजन के मोस्ट कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो का हिस्सा बन रहे हैं. ऐसे में बिग बॉस के फैंस बेहद एक्साइटेड हैं. वहीं सनी ने इसे अपना सपना पूरा होना बताया. इसे लेकर उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. बता दें कि बिग बॉस के घर में सनी और संजय की तुलना पहले से ही वहां मौजूद एमसी स्टैन से की जा रही है. एमसी स्टैन के गले की चेन और उसमें लगी लॉकेट पर सलमान खान भी कमेंट कर चुके हैं.
Featured Video Of The Day Gadgets 360 With Technical Guruji: iOS और Android पर कम ब्लूटूथ वॉल्यूम को कैसे ठीक करें? सीखिए