Bigg Boss 16: बिग बॉस 16 के पहले कंटेस्टेंट का नाम हुआ कंफर्म, ना है कोई टीवी स्टार ना है फिल्म स्टार 

लोकप्रिय टीवी शो बिग बॉस एक बार फिर दस्तर देने को तैयार है, और इस बार ये टीवी पर धमाल के साथ ही तहलका मचाने को तैयार है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
बिग बॉस 16 के पहले कंटेस्टेंट का नाम हुआ कंफर्म
नई दिल्ली:

लोकप्रिय टीवी शो बिग बॉस एक बार फिर दस्तर देने को तैयार है, और इस बार ये टीवी पर धमाल के साथ ही तहलका मचाने को तैयार है. बिग बॉस का इंतजार तो हमेशा ही फैन्स को रहता है. वहीं पिछली बार धमाकेदार सीजन के बाद अब बिग बॉस का सीजन 16 आने को तैयार है. बता दें कि शो के साथ ही शो के पहले कंटेस्टेंट का नाम भी सामने आ गया है. बता दें कि ये कोई टीवी स्टार नहीं है और ना ही कोई फिल्म स्टार है, लेकिन फिर भी यह हर एक की जुबान पर है. 

बता दें कि बिग बॉस के 16वें सीजन के पहले कंटेस्टेंट का नाम कंफर्म हो गया है. और ये कोई और नहीं बल्कि सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर विशाल पांडे हैं. बता दें कि विशाल पांडे की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन फॉलोइंग है. विशाल के फैन्स देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी हैं. वहीं विशाल के फैन्स इस खबर को जान बेहद एक्साइडेट हैं.

वहीं शो के होस्ट की बात करें तो सोर्स की माने तो हर बार की तरह इस बार भी सलमान खान सीजन 16 होस्ट करते दिखेंगे. वहीं कयास लगाया जा रहा है कि इस बार अर्जुन बिजलानी, मिस्टर फैजू जैसे सितारे इस शो का हिस्सा बन सकते हैं. बता दें कि बिग बॉस 15 का शो टीवी एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश ने जीता था. 

Featured Video Of The Day
Moradabad Band Controversy: बैंड-बाजा का 'नाम', क्यों मचा सियासी घमासान? | Shubhankar Mishra