Sumbul Touqeer Khan: सीधी सादी दिखने वालीं 19 साल की 'इमली' उर्फ सुंबुल असल जिंदगी में है इतनी ग्लैमरस, देख रह जाएंगे हैरान

इस समय दर्शकों पर बिग बॉस के 16वें सीजन का क्रेज छाया हुआ है. ऐसे में आज हम आपको दिखाते हैं बिग बॉस 16 की सबसे छोटी कंटेस्टेंट सुंबुल तौकीर की कुछ ग्लैमरस तस्वीरें.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
सुंबुल असल जिंदगी में है बेहद ग्लैमरस
नई दिल्ली:

मध्य प्रदेश के छोटे से शहर कटनी में जन्मीं टेलीविजन की मशहूर अदाकारा सुंबुल तौकीर खान, जिन्होंने बहुत छोटी उम्र में स्टार प्लस के पॉपुलर सीरियल 'इमली' से अपने करियर की शुरुआत की और कुछ ही समय में वह लाखों दिलों पर राज करने लगीं. उन्होंने चंद्रगुप्त मौर्य सीरियल और 'आर्टिकल 15' फिल्म में भी काम किया है और अब वो बिग बॉस के 16वें सीजन में बतौर कंटेस्टेंट नजर आ रही हैं. लेकिन टीवी पर सिंपल सोबर सी दिखने वाली सुंबुल तौकीर असल जिंदगी में बहुत ही स्टाइलिश हैं. आइए हम आपको दिखाते हैं सुंबुल की कुछ दिलकश तस्वीरें.

छोटे पर्दे के साथ ही सुंबुल अपने इंस्टाग्राम पर लोगों का खूब एंटरटेनमेंट करती हैं और उनके लिए खूब सारी तस्वीरें भी शेयर करती हैं. हाल ही में उनके अकाउंट पर एक लेटेस्ट तस्वीर शेयर की गईं, जिसमें वो ब्लैक कलर की ब्रालेट के साथ ब्लैक कलर का ब्लेजर और लाइट ब्लू कलर की जींस पहने नजर आ रही हैं और वेट हेयर लुक में बहुत ही स्टनिंग लग रही हैं.

Advertisement

Advertisement

अब जरा सुंबुल की इस तस्वीर को देखिए जिसमें गुलाबी रंग की सीक्विंस वाली ड्रेस पहने ववो कितना धांसू लुक दे रही हैं और बहुत ही स्टनिंग लग रही हैं.

Advertisement

Advertisement

नीले रंग के लहंगे में सुंबुल की यह तस्वीर जिसने भी देखी वह दोबारा रुक कर इस तस्वीर को देखने लगा, क्योंकि उन्हें विश्वास ही नहीं हुआ कि यह वही भोली भाली सी इमली है जो बेहद ]सिंपल अंदाज में टीवी पर हम सबका मनोरंजन करती हैं.

अब जरा सुंबुल की इस तस्वीर पर नजर डालें, जिसमें आंखों में चश्मा लगाए और दो चोटी बनाएं सुंबुल को पहचान पाने में आपके भी पसीने छूट जाएंगे कि यह वही दबंग लड़की है, जो इन दिनों बिग बॉस में सभी की बोलती बंद करवा रही है.

उफ्फ्फ कमरे का तापमान बढ़ाने के लिए सुंबुल की ये तस्वीरें काफी है. जिसमें एक्ट्रेस कट आउट ड्रेस पहनी नजर आ रही है और आंखों पर ग्लिटर मेकअप किया हुआ है. कानो में बड़े-बड़े रिंग वाले इयररिंग्स पहने है और हाई पोनीटेल बनाई हुई हैं. 

Featured Video Of The Day
Sambhal News: Tunnel, Basement और... Sambhal में ताज़ा खुदाई के दौरान क्या कुछ मिला जिसने सबको हैरान किया