रियलिटी शो बिग बॉस 16 के अंदर हर दिन कई उल्ट-फेर देखने को मिल रहते हैं. इस हफ्ते सलमान खान के शो से हरियाणा की शकीरा के नाम से मशहूर डांसर गोरी नागोरी बाहर हो गई हैं. गोरी नागोरी से पहले हफ्ते के बीच में अर्चना गौतम को बिग बॉस ने बाहर का रास्ता दिखा दिया था. शिव ठाकरे के साथ शारीरिक हिंसा करने के बाद बिग बॉस ने बड़ा फैसला लेते हुए अर्चना गौतम को बाहर कर दिया था, लेकिन अब उनकी शो में फिर से एंट्री हो गई है, जिसके बाद एक बार फिर से बिग बॉस के घर का माहौल बदल गया है.
कलर्स टीवी चैनल ने बिग बॉस 16 से जुड़ा एक वीडियो प्रोमो जारी किया है. इस वीडियो प्रोमो में अर्चना गौतम दोबारा से शो में एंट्री लेती हुई दिखाई दे रही हैं. वीडियो में वह ब्लैक ड्रेस में बिग बॉस 16 के घर में एंट्री लेती हुई नजर आ रही हैं. वह शो में आते ही सभी से फिर से गले मिलती हैं. वह शिव ठाकरे से गले लगकर माफी भी मांगती हैं. वहीं दूसरी ओर अर्चना गौतम की फिर से शो में एंट्री होने पर शाहिद खान, निम्रत कौर, शिव ठाकरे सहित कई कंटेस्टेंट्स हैरान हो जाते हैं.
अर्चना को देखकर साजिद खान कहते हैं, 'वह चार दिन चुप बैठेगी, पांचवे दिन कुछ करेगी.' शिव कहते हैं, 'बोला था न आ जाएगी.' वीडियो के आखिरी में अर्चना गौतम कहती हैं, 'माइके गई थी, ससुराल आ गई.' सोशल मीडिया पर बिग बॉस 16 से जुड़ा यह वीडियो प्रोमो तेजी से वायरल हो रहा है. शो के दर्शक वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं. आपको बता दें कि हाल ही में अर्चना ने शो में शारीरिक हिंसा कर दी. दरअसल झगड़े के दौरान शिव, अर्चना की राजनीतिक पार्टी कांग्रेस का मजाक बना रहे थे. जो उन्हें बर्दाश्त नहीं हुआ और उन्होंने शिव ठाकरे की गर्दन पकड़कर धक्का दे दिया. बिग बॉस के घर में हिंसा करने पर अर्चना गौतम को शो से बाहर कर दिया था.