Bigg Boss 16: अर्चना ने लड़ाई में फेंका गर्म पानी तो विकास ने कढ़ाई पर उतारा गुस्सा, किचन में जमकर मचा बवाल

बिग बॉस 16 के घर में अर्चना गौतम का आए दिन किचन को लेकर नया मुद्दा शुरु हो जाता है. जहां फैंस उनकी कॉमेडी के कायल हैं तो वहीं लोग उन्हें ट्रोल करने का एक मौका नहीं छोड़ते.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
अर्चना गौतम की किचन को लेकर विकास से हुई लड़ाई
नई दिल्ली:

बिग बॉस 16 के घर में अर्चना गौतम का आए दिन किचन को लेकर नया मुद्दा शुरु हो जाता है. जहां फैंस उनकी कॉमेडी के कायल हैं तो वहीं लोग उन्हें ट्रोल करने का एक मौका नहीं छोड़ते. इसी बीच शो का नया प्रोमो देखकर लोग उन्हें पागल का टैग देते दिख रहे हैं. दरअसल, प्रोमो में वह वाइल्डकार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर एंट्री करने वाले विकास मानकतला से लड़ती दिख रही है. वहीं लड़ाई इतनी बढ़ती दिख रही है कि वह चीजें उठाकर फेंकते दिख रही है.

अर्चना-विकास के बीच होगी भयानक लड़ाई

शो के नए प्रोमो में अर्चना गौतम और विकास मानकतला किचन में दिखाई दे रहे हैं. दरअसल, वीडियो में किचन में चाय बनाने को लेकर दोनों के बीच जबरदस्त लड़ाई होती नजर आ रही है. वहीं लड़ाई इतनी बढ़ जाती है अर्चना गर्म पानी फेंक देती हैं. वहीं पास में प्रियंका खड़ी होती है. हालांकि वह बच जाती हैं. लेकिन विकास अपना आपा खो देते हैं और गैस पर रखी कढ़ाई फेंक देते हैं, जिससे सुंबुल और श्रीजिता डे डरते नजर आते हैं.

यह सब देखकर सभी दोनों को शांत करवाने की कोशिश करते दिख रहे हैं. वहीं इस प्रोमो पर फैंस का भी रिएक्शन देखने को मिल रहा है. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'अर्चना पागल हो गई है क्या'. तो दूसरे ने लिखा, 'यह सीज़न और भी भयानक होता जा रहा है, लेकिन सुंबुल बहुत डर गई थी यार ऐसे मत करो'.

लाइव ऑडियंस करेगी शिरकत

हर बार की तरह बिग बॉस 16 के घर में भी लाइव ऑडियंस दर्शकों को देखने को मिलने वाली है, जो कि कप्तानी के तीन दावेदार शिव ठाकरे, एमसी स्टेन और अब्दु रोज़िक को कैप्टन बनने के लिए वोट करते दिखेंगे. वहीं तीनों दावेदार ऑडियंस को हंसाते हुए नजर आएंगे.

Advertisement
Featured Video Of The Day
रविवार को Pushpa 2 ने मचाया धमाल, इतनी कर डाली की कमाई | Top 9 Entertainment News