Bigg Boss 15: आज है बिग बॉस 15 का प्रीमियर, जानें कब, कहां और कैसे देख सकेंगे अपना फेवरेट शो

बिग बॉस ओटीटी के बाद बिग बॉस 15 धमाल मचाने को तैयार है. बिग बॉस 15, 2 अक्टूबर यानी आज से शुरू किया जा रहा है. ऐसे में हम यहां आपको बताएंगे कि बिग बॉस के दीवाने इसे कब, कहां और कैसे देख सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
आज से शुरू है बिग बॉस 15
नई दिल्ली:

बिग बॉस ओटीटी के बाद बिग बॉस 15 धमाल मचाने को तैयार है. बिग बॉस 15, 2 अक्टूबर यानी आज से शुरू किया जा रहा है. इस शो के होस्ट हमेशा की तरह सलमान खान होंगे, जिसे लेकर दर्शकों के बीच काफी उत्साह है. इससे पहले बिग बॉस ओटीटी को करण जौहर ने होस्ट किया था, जिसकी विनर दिव्या अग्रवाल थीं. बिग बॉस ओटीटी खत्म होने के साथ ही लोगों को बिग बॉस 15 का बेसब्री से इंतजार था. ऐसे में हम यहां आपको बताएंगे कि बिग बॉस के दीवाने इसे कब, कहां और कैसे देख सकते हैं.

कब होगा प्रीमियर? (Bigg Boss Premiere Date)

बता दें, सलमान खान द्वारा होस्ट किए जा रहे बिग बॉस 15 का प्रीमियर शनिवार (2 अक्टूबर), 2021 को रात 9.30 बजे किया जाएगा. यानी आज ही से आप इस मोस्ट अवेटेड रियलिटी शो का मजा ले सकेंगे.

कहां देखें बिग बॉस 15? (Where To Watch Bigg Boss 15)

आप हमेशा की तरह कलर्स चैनल पर इस शो को देख सकते हैं. यह शो सोमवार से शुक्रवार रत 10.30 बजे दिखाया जाएगा, जबकि शनिवार और रविवार को यह 9.30 बजे टेलीकास्ट होगा. शनिवार और रविवार वीकेंड का वार होगा, जब सलमान खान प्रतियोगियों के साथ बातचीत करते हैं. इसके अलावा, दर्शक इसे ओटीटी प्लेटफार्म वूट पर भी टीवी पर टेलीकास्ट होने के बाद देख सकते हैं.

कौन हैं बिग बॉस 15 के कंटेस्टेंट्स? (Bigg Boss 15 Contestants)

जैसा कि बिग बॉस ओटीटी में पता चला था कि प्रतीक सहजपाल बिग बॉस 15 में एंट्री करने वाले पहले कंटेस्टेंट बने हैं. प्रतीक के अलावा, निशांत भट्ट, शमिता शेट्टी, तेजस्वी प्रकाश, करण कुंद्रा, अकासा सिंह, डोनल बिष्ट, उमर रियाज, सिंबा नागपाल, साहिल श्रॉफ, ईशान सहगल, विधि पंड्या, विशाल कोटियन, मीशा अय्यर और जय भानुशाली जैसे सितारे नजर आएंगे. 

Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Elections: 'BJP किसी को भी Ticket दे, Okhla में खिलेगा 'कमल'- Dheer Singh Bidhuri