Bigg Boss 15: जय भानुशाली और प्रतीक सहजपाल में टास्क को लेकर हुआ घमासान, पकड़ लिया कॉलर

पिछले एपिसोड में प्रतीक चाय के कप के लिए जय भानुशाली से लड़े थे, जिसके बाद जय ने उन्हें उनसे दूरी बनाए रखने को कहा था. ऐसे में अब फिर से जय और प्रतीक की जबरदस्त लड़ाई हुई है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
प्रतीक सहजपाल और जय भानुशाली की हुई लड़ाई
नई दिल्ली:

बिग बॉस 15 शुरू हो चुका है और शुरू होते ही यह शो खूब टीआरपी बटोर रहा है. शो में इस बार कुछ ऐसे जाने-माने कंटेस्टेंट आए हैं, जिनकी जर्नी देखने के लिए यकीनन फैन्स एक्साइटेड हैं. बिग बॉस के घर में प्रतीक सहजपाल भी हैं, जिन्हें बिग बॉस ओटीटी में देखा गया था. बिग बॉस ओटीटी में तो प्रतीक खूब लड़ते झगड़ते देखे गए थे, ऐसे में अब बिग बॉस 15 के घर में भी उनका यही रूप देखने को मिल रहा है. हाल ही में प्रतीक सहजपाल की झड़प शो के कंटेस्टेंट जय भानुशाली से हो गई.

पिछले एपिसोड में प्रतीक चाय के कप के लिए जय भानुशाली से लड़े थे, जिसके बाद जय ने उन्हें उनसे दूरी बनाए रखने को कहा था. ऐसे में अब फिर से जय और प्रतीक की जबरदस्त लड़ाई हुई है. दरअसल बिग बॉस के घर में एक टास्क हुआ, जिसमें घर के लोगों को मैप दिया गया, ताकि आने वाले दिनों में कंटेस्टेंट्स को घर में रहने में आसानी हो सके. प्रतीक इस मैप को घरवालों से छुपा देते हैं, जिसके बाद उनकी घरवालों से बहस हो जाती है. इस दौरान टास्क के लिए छिड़ी बहस हाथापाई में तब्दील हो जाती है. जय को रोकने के लिए प्रतीक धक्का मुक्की करते हैं और उनका कॉलर पकड़ लेते हैं.

Advertisement
Advertisement

प्रतीक की इस बात पर जय भानुशाली को गुस्सा आ जाता है और वे बिग बॉस से शिकायत करते हैं कि प्रतीक ने उनका कॉलर पकड़ने की हिम्मत कैसे की. इतना ही नहीं, वे प्रतीक को बाहरी दुनिया में मिलने की धमकी देते हुए भी दिखाई देते हैं. दोनों इस दौरान एक दूसरे को गाली देते हुए भी नजर आते हैं. सब लोग मिलकर दोनों को रोकने की कोशिश करते हैं, लेकिन प्रतीक गुस्से में घर का दरवाजा तोड़ देते हैं.अब देखना दिलचस्प होगा कि दोनों की ये दुश्मनी किस हद तक जाती है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan Attack Update: सैफ पर हमले का आरोपी मो. शहजाद गिरफ्तार