Bigg Boss 15: बदल गया बिग बॉस के पूरे घर का नक्शा, जंगल थीम का फर्स्ट लुक वायरल

बिग बॉस की थीम जंगल पर आधारित है. फैंस के साथ ही सेलेब्स भी इस बार की थीम को लेकर काफी एक्साइटेड हैं.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
बदल गया बिग बॉस के पूरे घर का नक्शा

टीवी का सबसे कंट्रोवर्सियल शो जिसे देखने लिए फैंस पूरे साल इंतजार करते हैं. अब फैंस का इंतजार खत्म होता है, क्योंकि अब Bigg Boss 15 का ग्रैंड प्रीमियर शुरु हो चुका है. जी हां, ये कहना गलत नहीं है बिग बॉस के लवर्स इस समय अपनी निगाहें टीवी पर ही टिका कर बैठे होंगे. हर बार की तरह सलमान खान इस शो को होस्ट कर रहे हैं. सलमान की धमाकेदार एंट्री ने तो फैंस का दिल जीत ही लिया है, लेकिन फैंस अब भी नए सीजन के कंटेस्टेंट और घर की नई थीम के बारे में जानने के लिए काफी उत्सुक हैं. 

पहली झलक आई सामने 
बता दें कि इस बार बिग बॉस की थीम जंगल पर आधारित है. फैंस के साथ ही सेलेब्स भी इस बार की थीम को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. बता दें कि  हाल ही में ट्विटर पर एक वीडियो सामने आया है जहां बिग बॉस के घर की शानदार झलकियां देखने को मिल रही हैं. 

Advertisement
Advertisement

जय भानुशाली ले चुके हैं घर में एंट्री 
बता दें कि बिग बॉस के घर में आ रहे सभी कंटेस्टेंट अपना परफॉर्मेंस दे चुके हैं, लेकिन अभी तक यह नहीं पता चला है कि आखिरकार घर में और कौन-कौन आ रहा है. फिलहाल तो जय भानुशाली की घर में एंट्री ले चुके हैं. जो आते ही सलमान खान से घर के बाहर जाने का रास्ता पुछ चुके हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Kuwait दौरे से India वापस लौटे PM Modi, हिट रहा दौरा! | Brazil में घर से टकराया Plane, 10 की मौत