भारती सिंह की टीम के लोगों के निकल रहे हैं पेट, कॉमेडियन बोलीं- 'जैसी मैडम, वैसी टीम'

मशहूर कॉमेडियन और अभिनेत्री भारती सिंह आए दिन चर्चा में रहती हैं. वह कभी अपने बेटे गोला को लेकर तो कभी अपनी सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर. भारती सिंह उन हस्तियों में से एक हैं जो बॉडी शेमिंग करने वालों को अलग अंदाज में जवाब देती हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
भारती सिंह की टीम के लोगों के निकल रहे हैं पेट
नई दिल्ली:

मशहूर कॉमेडियन और अभिनेत्री भारती सिंह आए दिन चर्चा में रहती हैं. वह कभी अपने बेटे गोला को लेकर तो कभी अपनी सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर. भारती सिंह उन हस्तियों में से एक हैं जो बॉडी शेमिंग करने वालों को अलग अंदाज में जवाब देती हैं. अपने बढ़ते वजन को लेकर अब भारती सिंह ने शानदार अंदाज में प्रतिक्रिया दी है, जिसकी काफी चर्चा हो रही हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर बेहद खास और मजेदार वीडियो शेयर किया है. भारती सिंह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाली हस्तियों में से एक हैं.

सोशल मीडिया पर उनकी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग हैं, यही वजह है जो सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर करते ही जमकर वायरल हो ने लगती हैं. भारती सिंह ने अब अपनी टीम के साथ अपने बढ़ते वजह को लेकर मजेदार वीडियो शेयर किया है. उन्होंने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपना एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में दिग्गज कॉमेडियन अपनी टीम के साथ पेट पकड़कर डांस करती दिखाई दे रही हैं.

इस वीडियो में वह अपनी टीम के साथ एक मजेदार गाने पर डांस कर रही हैं. डांस के बैकग्राउंड में 'मेरा पेट बढ़ रहा है, आगे बढ़ रहा है' गाने की आवाज आ रही हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए भारती सिंह ने खास कैप्शन भी लिखा है. उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'ये बात है हम सब के पेट निकल रहे हैं, जैसी मैडम, वैसी टीम.' सोशल मीडिया पर भारती सिंह का यह वीडियो वायरल हो रहा है. उनके फैंस वीडियो को पसंद कर रहे हैं. साथ ही कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. 

Ganesh Chaturthi 2022: सोनू सूद ने परिवार संग दी गणपति बप्पा को विदाई

Featured Video Of The Day
Delhi Water Crisis: Yamuna में Amonia की मात्रा बढ़ी, कई इलाक़ों में पानी की परेशानी