भारती सिंह ने 'Zaalima Coca Cola' सॉन्ग पर किया डांस तो फैन्स ने उड़ाया मजाक, बोले- पहले थोड़ी कमर पतली करलो...देखें Video

भारती सिंह (Bharti Singh) ने सोशल मीडिया पर अपना एक डांस वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्हें  'Zaalima Coca Cola' सॉन्ग पर डांस करते हुए देखा जा सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
भारती सिंह (Bharti Singh) ने शेयर किया डांस वीडियो
नई दिल्ली:

कॉमेडियन भारती सिंह (Bharti Singh) ने अपनी कॉमेडी के जरिए लाखों लोगों को दीवाना बना रखा है. भारती सिंह का अंदाज फैन्स को काफी पसंद भी आता है. इन दिनों भारती 'डांस दीवाने 3' को होस्ट कर रही हैं और आए दिन शो के सेट से अपने डंस वीडियो भी फैन्स के साथ शेयर करती रहती हैं. इसी क्रम में आगे बढ़ते हुए उन्होंने अपना एक और वीडियो फैन्स के साथ शेयर किया है. भारती ने ये वीडियो इंस्टाग्राम के जरिए शेयर किया है. इस वीडियो में भारती सिंह (Bharti Singh Dance) को नोरा फतेही के फेमस सॉन्ग 'Zaalima Coca Cola' डांस करते हुए देखा जा सकता है. वीडियो में भारती ने रेड कलर की ड्रेस पहनी हुई है. उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

फैन्स ने दी प्रतिक्रिया

भारती सिंह (Bharti Singh) के इस वीडियो को देख जहां एक तरफ कई लोगों को वो उनका डांस पसंद आ रहा है, तो कई लोग उनका मजाक भी उड़ा रहे हैं. इस वीडियो को पर एक यूजर ने लिखा है 'कमर थोड़ी पतली करलो', तो किसी ने लिखा है 'देखना पीछे मुड़ने के चक्कर में गिर मत जाना'. वहीं कुछ ने उनके डांस की खूब तारीफ भी की है. इस वीडियो पर अब तक 488 हजार व्यूज आ चुके हैं.

Advertisement

इस समय 'डांस दीवाने 3' को कर रही हैं होस्ट

भारती सिंह (Bharti Singh) दर्शकों के बीच 'लल्ली' के नाम से मशहूर हैं. वहीं 'द कपिल शर्मा शो' में टिल्‍ली यादव के नाम से फेमस हैं. भारती कॉमेडियन के साथ-साथ नेशनल लेवल की शूटर भी रह चुकी हैं. भारती सिंह ने सोनी टीवी का मशहूर शो 'इंडियन लाफ्टर चैलेंज' से अपने करियर की शुरुआत की थी. इस समय वो 'डांस दीवाने 3' (Dance Deewane 3) को होस्ट कर रही हैं.

Advertisement