भारती सिंह के बेटे का हुआ मुंडन
नई दिल्ली:
भारती सिंह के लाडले बेटे गोला यानी कि हर्ष सिंह लिंबाचिया की मुंडन की रस्म हो गई है. भारती ने 26 मई को इसकी एक वीडियो शेयर की. वीडियो में आप देखेंगे कि भारती की पूरी फैमिली साथ में थी. सब गोले को घेरे बैठे थे और बड़े ही प्यार से गोले के बाल उतारे जा रहे थे. कमाल की बात देखिए कि आमतौर पर बच्चे मुंडन में रोते दिखते हैं लेकिन गोला तो मजे से बैठा इंजॉय कर रहा था. लेकिन भारती इस मोमेंट पर रोती नजर आईं. ये बात भारती ने खुद अपनी पोस्ट के कैप्शन में लिखी. भारती के इस वीडियो पर लोग उन्हें बधाई देते दिख रहे हैं. ज्यादातर लोगों ने लिखा कि गोला पहला बच्चा है जो मुंडन के समय हंस रहा है.
Featured Video Of The Day
Manmohan Singh Death: 10 साल Prime Minister रहे Dr Manmohan Singh की वो आखिरी Press Conference