'भाबीजी घर पर हैं' के तिवारी जी की बेटी मॉडलिंग में कमा रही हैं नाम, वायरल हुईं Photos

'भाबीजी घर पर हैं' के मनमोहन तिवारी यानी रोहिताश गौर की बेटी गीती गौर असल जिंदगी में काफी स्टाइलिश हैं. वह एक मॉडल हैं और इन दिनों उनके मॉडलिंग की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
गीती गौर की तस्वीरें हुई वायरल
नई दिल्ली:

'भाबीजी घर पर हैं' के फेम एक्टर रोहिताश गौर जो शो में मनमोहन तिवारी का किरदार निभाते हैं. वो अपनी कॅामेडी से दर्शकों का जमकर मनोरंजन करते हैं. उनकी कॉमेडी और उनका अंदाज काफी लोकप्रिय है. ठीक उन्हीं की तरह उनकी बेटी गीती गौर भी पिता के कदमों पर चल रही हैं. रोहिताश गौर की तरह वो भी एक्टिंग में जाने का सपना देख रही हैं. इन दिनों गीती मॉडलिंग में अपना हाथ जमा रही हैं, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर धमाल मचा रही हैं. 

गीती गौर अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. उनकी खूबसूरती और स्टाइल किसी बॅालीवुड अभिनेत्री से कम नहीं हैं. गीती आज कल मॉडलिंग कर रही हैं. इसी साथ वह अपने पिता की तरह एक्टिंग में आने का सोच रही हैं. सोशल मीडिया पर उनकी मॉडलिंग की तस्वीरें देखने को मिल जाती हैं. इन दिनों वो अपनी इन तस्वीरों से काफी चर्चाओं में बनी हुई हैं. 

बता दें कि, गीती गौर एक मॉडल हैं. असल जिंदगी में वह काफी स्टाइलिश हैं यह उनकी इंस्टाग्राम की फोटो में साफ देखा जा सकता है. साथ ही साल 2019 में टाइम्स की फ्रेश फेस में उन्होंने सेकंड रनर अप का भी खिताब भी हासिल किया था.

Featured Video Of The Day
Delhi में Kejriwal को घेरेंगे 2 पूर्व CM के बेटे? BJP की लिस्ट से पहले गरमाई राजनीति | Hot Topic