'अंगूरी भाभी' के साथ गार्डन में घूमते नजर आए 'विभूति नारायण मिश्रा', वीडियो सामने आने के बाद फैंस ने कहा- बेस्ट कपल

'भाबीजी घर पर हैं' को घर-घर में खूब पसंद किया जाता है. छोटे पर्दे के इस शो से जुड़े हर किरदारों से दर्शक अच्छे से जानते हैं. 'भाबीजी घर पर हैं' के कलाकार भी काफी सुर्खियों में बने रहते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
विभूति नारायण मिश्रा और अंगूरी भाभी
नई दिल्ली:

'भाबीजी घर पर हैं' को घर-घर में खूब पसंद किया जाता है. छोटे पर्दे के इस शो से जुड़े हर किरदारों से दर्शक अच्छे से जानते हैं. 'भाबीजी घर पर हैं' के कलाकार भी काफी सुर्खियों में बने रहते हैं. इस शो में अंगूरी भाभी यानी शुभांगी अत्रे और अभिनेता आसिफ शेख यानी विभूति नारायण मिश्रा की जोड़ी को दर्शक खूब पसंद करते हैं. अब एक बार फिर से विभूति नारायण मिश्रा और अंगूरी भाभी सुर्खियों में हैं. जिसमें दोनों एक गार्डन में घूमते दिखाई दे रहे हैं. फैंस भी वीडियो को पसंद कर रहे हैं. 

एंड टीवी चैनल ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर विभूति नारायण मिश्रा और अंगूरी भाभी का एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें यह दोनों प्यार भरे गाने के साथ गार्डन में घूमते दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में विभूति नारायण मिश्रा को ब्लू शर्ट और पैंट में देखा जा सकता है. वहीं अंगूरी भाभी ने पर्पल और ब्लैक कलर का लहंगा-चोली पहना हुई है. जिसमें वह काफी खूबसूरत दिख रही हैं. 

वीडियो में विभूति नारायण मिश्रा अंगूरी भाभी के चारों को घूमते दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में इन दोनों की ट्विनिंग देखते ही बन रही है. सोशल मीडिया पर विभूति नारायण मिश्रा और अंगूरी भाभी का यह वीडियो वायरल हो रहा है. दोनों कलाकारों के फैंस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं. साथ ही कमेंट कर विभूति नारायण मिश्रा और अंगूरी भाभी की जोड़ी की तारीफ कर रहे हैं. इन दोनों के बहुत से फैंस इन्हें बेस्ट कपल बता रहे हैं. और दोनों को बेहद खूबसूरत बता रहे हैं. 

Featured Video Of The Day
Brazil Plane Crash BREAKING: ब्राजील के ग्रैमाडो में घर में जा घुसा Plane, 10 से ज्यादा लोगों की मौत की आशंका