‘भाबीजी घर पर है' में हुई नई अंगूरी भाभी की एंट्री, शो में आएगा नया भूचाल

एण्डटीवी के पॉपुलर शो में शामिल 'भाबीजी घर पर हैं (Bhabi Ji Ghar Par Hai)' ने हमेशा ही मजेदार कहानियों से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया है. अब नई भाभी की एंट्री होने वाली है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
'भाबीजी घर पर हैं (Bhabi Ji Ghar Par Hai)' में आएगी नई अंगूरी भाभी
नई दिल्ली:

एण्डटीवी के पॉपुलर शो में शामिल 'भाबीजी घर पर हैं (Bhabi Ji Ghar Par Hai)' ने हमेशा ही मजेदार कहानियों से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया है. दर्शकों को अब एक और सरप्राइज मिलने वाला है, क्योंकि तिवारी जी (रोहिताश्व गौड़) की जिंदगी में एक नयी अंगूरी भाबी की एंट्री होने जा रही है. कई किरदारों को परदे पर साकार करने के बाद, सानंद वर्मा (अनोखे लाल सक्सेना) अब चुलबुली अंगूरी भाबी के रूप में नजर आएंगे. 

'भाबीजी घर पर हैं (Bhabi Ji Ghar Par Hai)' की मौजूदा कहानी में अंगूरी भाभी (शुभांगी अत्रे) ने तिवारी जी (रोहिताश्व गौड़) के साथ हुई बड़ी लड़ाई के बाद घर छोड़ दिया है और वह विभूति (आसिफ शेख) के घर पर रहने लगी हैं. तिवारी जी को अच्छा महसूस करवाने के लिए सक्सेना (सानंद वर्मा) अंगूरी भाभी (शुभांगी अत्रे) की तरह सजने-संवरने का फैसला करता है. वह अंगूरी भाबी के लुक को बेहतरीन बनाने के लिये उनकी खूबसूरत साड़ी पहनता है, लंबे काल बाल लगाता है और साथ मूंछे कटवाकर अंगूरी भाबी के जैसे नाक में नोज पिन भी डालता है. अंगूरी भाबी बनने के अपने अनुभव के बारे में बताते हुये सानंद वर्मा (अनोखे लाल सक्सेना) ने कहा, 'मुझे अंगूरी भाबी का खूबसूरत लुक हमेशा से ही पसंद रहा है। वह जिस तरह की साड़ियां और जूलरी पहनती हैं, वह उनके लुक को और भी ग्रेसफुल बनाता है. एक कलाकार होने के नाते, मैं हमेशा ही अलग- अलग किरदारों को निभाने और नये लुक्स को आजमाने के लिए उत्सुक रहा हूं. इस ट्रैक की शूटिंग करने में मुझे बहुत मजा आया और उम्मीद है कि इस किरदार को निभाते हुये मुझे जितना अच्छा लगा, उतनी ही खुशी दर्शकों को भी इसे देखकर होगी.'

'भाबीजी घर पर हैं (Bhabi Ji Ghar Par Hai)' में सक्सेना के अंगूरी लुक पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए शुभांगी अत्रे (अंगूरी भाबी) ने कहा, 'सानंद जी ने जिस तरह से अंगूरी भाबी की प्रतिकृति को परदे पर उतारा है, वह मुझे बहुत पसंद आया. उन्होंने इस हिस्से को जैसे दर्शाया है, उससे इस शो का मनोरंजन स्तर और भी बढ़ गया है. मुझे पूरा भरोसा है कि दर्शक भी इस नई कहानी का भरपूर आनंद उठायेंगे.'

Featured Video Of The Day
PM Modi Kuwait Visit: 10 साल, 20 देशों से सम्मान, PM मोदी ने रचा नया इतिहास