BB17 Eviction: अंकिता लोखंडे का भी बिग बॉस 17 से कटा पत्ता, हैरान पति विक्की जैन ने दिया ऐसा रिएक्शन

BB17 Second Eviction: बिग बॉस 17 की सबसे चर्चित कंटेस्टेंट अंकिता लोखंडे शो से बाहर हो गई हैं. वह शो की संभावित विनर थीं, लेकिन अब अंकिता लोखंडे बिग बॉस 17 से बाहर हो गई हैं. सलमान खान के शो में रहते हुए उन्होंने काफी सुर्खियां बटोरी थीं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
अंकिता लोखंडे बिग बॉस 17 से बाहर
नई दिल्ली:

BB17 Second Eviction: बिग बॉस 17 की सबसे चर्चित कंटेस्टेंट अंकिता लोखंडे शो से बाहर हो गई हैं. ऐसा फैन्स पेज के हवाले से कहा जा रहा है. हालांकि अभी तक शो मे कोई भी एविक्शन नहीं हुआ है. वैसे अंकिता को शो की संभावित विनर माना जा रहा था. लेकिन अब अंकिता लोखंडे बिग बॉस 17 से बाहर हो गई हैं. सलमान खान के शो में रहते हुए उन्होंने काफी सुर्खियां बटोरी थीं. अंकिता लोखंडे ने बिग बॉस 17 में पति विक्की जैन के साथ एंट्री ली थी. ऐसे में शो के अंदर पति-पत्नी का प्यार और खूब झगड़ा भी देखने को मिला था. अंकिता लोखंडे टॉप 5 फाइनलिस्ट्स में से एक थीं. उनसे पहले अरुण माशेट्टी बिग बॉस 17 से बाहर हुई थे. 

अंकिता लोखंडे बाहर हो गई हैं. गौरतलब है कि बिग बॉस के सीजन 17 में विक्की जैन और अंकिता लोखंडे ने खूब सुर्खियां बटोरी हैं. दोनों कभी एक दूसरे के साथ रोमांस करते नजर आए, कभी दोनों ने एक दूसरे का हाल ए दिल सुना और जब जरूरत पड़ी तो एक दूसरे की धज्जियां उड़ाने से भी बाज नहीं आए. बात सिर्फ पति पत्नी की नहीं है. जब अंकिता लोखंडे की सास यानी कि विक्की जैन की मम्मी बिग बॉस के घर में आईं. तब भी आपसी रवैया कुछ ऐसा ही रहा. आपस में इतने क्लोज रिश्ते होते हुए भी क्यों अंकिता लोखंडे और विक्की जैन एक दूसरे के खिलाफ नजर आए. क्या ऐसा करने के लिए उन्हें मोटी रकम मिली है.

Advertisement

बता दें कि द खबरी की ट्विटर हैंडल के अनुसार अरुण महाशेट्टी सलमान खान के इस शो में शुरू से हिस्सा रहे थे. बिग बॉस 17 के अंदर उनकी दोस्ती सबसे ज्यादा तहलका के साथ देखने को मिली थी. शो में वह कई टास्क को लेकर भी काफी चर्चा में रहे थे. बताया जा रहा है कि 12 बजे बिग बॉस 17 के विजेता का ऐलान होना है. ऐसे में एक बार फिर वोटिंग लाइन खोली जाएंगी. ये वोटिंग लाइन 11:45 बजे पर खोली जाएंगी. इस दौरान सभी कंटेस्टेट्स ने शो जीतने को लेकर अपनी एक्साइटमेंट जाहिर की.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Nawab Singh की निकली हेकड़ी, 12 करोड़ का आलीशान होटल सीज