कॉन्ट्रोवर्सी के बीच हुआ बैटलग्राउंड का फिनाले, जानें अभिषेक मल्हान, रूबीना दिलैक, रजत दलाल या नीरज गोयत में से जीती किसकी टीम

चार हफ्तों तक कॉन्ट्रोवर्सी में रहा बैटलग्राउंड शो का फिनाले हो गया है. वहीं अभिषेक मल्हान, रूबीना दिलैक, रजत दलाल या नीरज गोयत में से एक टीम जीत गई है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अभिषेक मल्हन की टीम ने जीता बैटलग्राउंड फिनाले
नई दिल्ली:

वेब शो बैटलग्राउंड का जब से प्रीमियर हुआ है. तब से यह शो चर्चा का विषय रहा है. शो में चार टीमें हरियाणा बुल्स (रजत दलाल की टीम), मुंबई स्ट्राइकर्स (रुबीना दिलैक की टीम), दिल्ली डॉमिनेटर्स (अभिषेक मल्हन की टीम) और यूपी दबंग (नीरज गोयात की टीम) हैं, जिसे पहले आसिम रियाज लीड कर रहे थे. लेकिन कुछ अनबन के कारण उन्हें शो से बाहर कर दिया गया, जिसकी चर्चा खूब हुई. लेकिन अब शो का ग्रैंड फिनाले होने की खबरें सामने आई हैं और पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार अभिषेक मल्हन की टीम यानी दिल्ली डॉमिनेटर्स के मेंबर्स रौनक गुलिया और निशा मिश्रा ने बैटलग्राउंड विनर्स की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है. 

चार हफ्ते तक चला शो बैटलग्राउंड फिटनेस के ईर्दगिर्द घूमता है, जिसका फिनाले 10 मई 2025 को हुआ है. विनर के अनाउंसमेंट के बाद अमिभेक मल्हन ने शो जीतने की बधाई रौनक गुलिया और निशा मिश्रा को दी है. यूट्यूबर ने दोनों के साथ तस्वीर शेयर की और उन्हें बधाई भी दी. इस पोस्ट में अभिषेक मलहान ने रुबीना दिलैक, शिखर धवन, कशिश कपूर और टीम के अन्य सदस्यों के साथ तस्वीरें भी शेयर की हैं.

Advertisement

इस पोस्ट को शेयर करते हुए अभिषेक ने लिखा, "इन 2 सुपर गर्ल्स रौनक और निशा को बधाई, जिन्होंने सुनिश्चित किया कि दिल्ली के डोमिनेटर वास्तव में बैटलग्राउंड सीजन 1 पर हावी रहे. इस बार सीधा 2 ट्रॉफी एक साथ. चलो पांडा गैंग चलते हैं." 

Advertisement

गौरतलब है कि पिछले दिनों बैटलग्राउंड काफी चर्चा में रहा. जहां आसिम रियाज की पिछले दिनों रुबीना दिलैक और अभिषेक मल्हन के साथ भिड़ंत कॉन्ट्रोवर्सी का शिकार हो गई थी. तो वहीं नीरज गोयात की रजत दलाल से फाइट देखने को मिली थी, जो कि चर्चा में रहा था. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maharashtra Violence: महाराष्ट्र के Washim में दो गुटों के बीच हिंसक झड़प हो गई | NDTV India