टीवी की सीधी-सादी ‘बानी’ का 10 साल में बदला लुक, शेफाली शर्मा की तस्वीरें देख नहीं पहचान पाएंगे ‘बानी- इश्क का कलमा' के फैंस

शेफाली की ताजा तस्वीरों को देख आपके लिए उन्हें पहचानना एकदम मुश्किल होगा. शेफाली अपने टीवी के किरदार बानी से एकदम उलट नजर आती हैं. शेफाली शर्मा को उनके शो ‘तेरे बिन’ में विजया के किरदार के लिए भी जाना जाता है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
10 साल में इतनी बदल गई हैं बानी यानी शेफाली शर्मा
नई दिल्ली:

साल 2013 में कलर्स टीवी पर आने वाला शो ‘बानी- इश्क का कलमा' तो आपको याद ही होगा. इस शो में पंजाब के छोटे से गांव की रहने वाली सीधी-सादी ‘बानी' ने सभी का दिल जीत लिया था. इस शो से एक्ट्रेस शेफाली शर्मा ने टीवी पर डेब्यू किया था. बानी का किरदार दर्शकों को खूब पसंद आया और इसके बाद शेफाली ने कई और शोज में काम किया. लेकिन शेफाली की ताजा तस्वीरों को देख आपके लिए उन्हें पहचानना एकदम मुश्किल होगा. शेफाली अपने टीवी के किरदार बानी से एकदम उलट नजर आती हैं. शेफाली शर्मा को उनके शो ‘तेरे बिन' में विजया के किरदार के लिए भी जाना जाता है. शेफाली शर्मा ने तमिल, पंजाबी और तेलुगु फिल्मों में भी काम किया है. साल 2014 में तमिल फिल्म सूरन के साथ उन्होंने फिल्मों में डेब्यू किया.

टीवी पर बानी का किरदार निभाकर मशहूर होने के बाद वह सीरियल ‘तुम ऐसे ही रहना' में डॉ. रिया के रोल में नजर आईं. वहीं दीया और बाती हम में लालिमा अग्रवाल और तेरे बिन में विजया के रोल में भी उन्हें काफी पॉपुलैरिटी मिली. शेफाली को आखिरी बार 2022 में सीरियल संजोग में देखा गया.

Advertisement
Advertisement

शेफाली ने साल 2014 में अपने बॉयफ्रेंड वरुण शेट्टी से शादी कर ली थी. सोशल मीडिया पर भी शेफाली काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.  

Advertisement

बेटे करण के प्री-वेडिंग फेस्टिवल में दिखे सनी देओल, हाथ पर सजी मेहंदी की है चर्चा

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maharashtra Train Accident: कैसे हुआ महाराष्ट्र पुष्पक ट्रेन हादसा? Animation के जरिए समझिए