'बालिका वधू' के 'जग्या' ने बना ली शानदार बॉडी, पहचान पाना हुआ मुश्किल- देखें Photos और Video

'बालिका वधू' (Balika Vadhu) में 'जग्या' (Jagiya) का किरदार निभाने वाले एक्टर अभिषेक मुखर्जी (Avinash Mukherjee) अब काफी बड़े हो गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 22 mins
अभिषेक मुखर्जी (Avinash Mukherjee) उर्फ 'जग्या' (Jagiya) की फोटो वायरल
नई दिल्ली:

टीवी शो 'बालिका वधू' (Balika Vadhu) में 'जग्या' (Jagiya) का किरदार निभाने वाले एक्टर अभिषेक मुखर्जी (Avinash Mukherjee) अब काफी बड़े हो गए हैं. इतना ही नहीं उन्होंने काफी शानदार बॉडी भी बना ली है. अभिषेक मुखर्जी (Avinash Mukherjee) की लेटेस्ट तस्वीरें में उन्हें पहचान पाना काफी मुश्किल हो रहा है कि वो वहीं छोटे से जग्या हैं, जो 'बालिका वधू' में नजर आए थे. अभिषेक मुखर्जी (Avinash Mukherjee) की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं और फैन्स उस पर खूब रिएक्शन भी दे रहे हैं.

Advertisement

'बालिका वधू' (Balika Vadhu) के 'जग्या' (Jagiya) यानी अभिषेक मुखर्जी (Avinash Mukherjee) इन दोनों 'ससुराल सिमर का 2' (Sasural Simar Ka 2) टीवी शो में नजर आ रहे हैं. इतना ही नहीं वो शानदार एक्टिंग और बेहतरीन बॉडी की वजह से सुर्खियां बटोर रहे हैं. अभिषेक मुखर्जी सोशल मीडिया पर खासे एक्टिव नजर आते हैं. कभी अपने शूटिंग सेट तो कभी जिम की तस्वीरें फैन्स के बीच शेयर करते हैं.

Advertisement

Advertisement

अभिषेक मुखर्जी (Avinash Mukherjee) 'ससुराल सिमर का 2' (Sasural Simar Ka 2) टीवी शो में आरव ओसवाल के किरदार में नजर आ रहे हैं.

Advertisement

अभिषेक 'बालिका वधू' और 'ससुराल सिमर का 2' के साथ-साथ 'इतना करो न मुझे प्यार' और 'शक्ति अस्तित्व के अहसास की' जैसे शो में भी अपनी एक्टिंग का जौहर दिखा चुके हैं.

Featured Video Of The Day
Pakistan Train Hijack: क्या है BLA की मजीद ब्रिगेड, जिसने दिया हाईजैक को अंजाम, पहले भी कर चुका हमले