कभी 'बालिका वधू' की राजस्थानी बींदणी लगती थीं बड़ी 'आनंदी', 7 साल में तोरल रासपुत्रा का लुक पहचान नहीं पाएंगे फैंस

टीवी सीरियल बालिका वधू की छोटी आनंदी तो सभी को याद है. लेकिन बड़ी आनंदी यानी तोरल रासपुत्रा की चर्चा हर तरफ नहीं हैं. वहीं उनकी लेटेस्ट तस्वीरें देख फैंस हैरान रह जाएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
इतनी बदल गई हैं बालिका वधू की बड़ी आनंदी तोरल रासपुत्रा
नई दिल्ली:

समाज की रूढ़िवादी सोच को दिखाने के लिए 2008 में बालिका वधू सीरियल आया था, जिसमें अविका गौर ने छोटी आनंदी का रोल प्ले किया था, इसके बाद बड़ी आनंदी के रोल में प्रत्यूषा बनर्जी नजर आई थीं, लेकिन इसके बाद आनंदी के रोल को तोरल रासपुत्रा ने भी बड़ी खूबसूरती से निभाया था. क्या आप जानते हैं बड़ी आनंदी का किरदार निभाने वाली तोरल अब कैसी दिखने लगी हैं? अगर नहीं, तो हम आपको दिखाते हैं तोरल की पहले की और अब की कुछ तस्वीरें.

इस तस्वीर को जरा ध्यान से देखिए, स्काई ब्लू कलर का सूट पहने नो मेकअप लुक में नजर आ रही ये एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि बालिका वधू की बड़ी आनंदी ही हैं, जो इस तस्वीर में बहुत ही सिंपल और सोबर दिख रही हैं.

Advertisement

Advertisement

बता दें कि आनंदी उर्फ तोरल रासपुत्रा का जन्म 26 दिसंबर 1987 को कच्छ, गुजरात में हुआ. कुछ ही समय में उनका परिवार मुंबई शिफ्ट हो गया और तोरल ने मुंबई के जय हिंद स्कूल से पढ़ाई की और उसके बाद आरए पोद्दार कॉलेज ऑफ कॉमर्स से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की.

Advertisement
Advertisement

तोरल रासपुत्रा की पर्सनल लाइफ की बात की जाए तो उन्होंने 2012 में बिजनेसमैन  धवल के साथ शादी की थी, लेकिन 2018 में उनका तलाक हो गया. इसके बाद से तोरल अपनी पर्सनल लाइफ में बहुत खुश हैं. तोरल सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव रहती हैं और इंस्टाग्राम पर उनके 2 लाख 48 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स है, जिनके लिए वो अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.

कैरी ऑन जट्टा 3 के ट्रेलर लॉन्च पर आमिर खान और गिप्पी ग्रेवाल ने किया भांगड़ा

Featured Video Of The Day
Murshidabad Violence पर Bengal BJP अध्यक्ष Sukanta Majumdar का चौंकाने वाला बयान | Mamata Banerjee