'बैरी पिया' की अमोली का बदल गया है पूरा लुक
नई दिल्ली:
टीवी सीरियल बैरी पिया में अमोली का किरदार निभाकर सुप्रिया कुमारी फेमस हो गई थीं. कुछ सीरियल ऐसे होते हैं जिनके किरदार सालों तक लोगों के दिलों में बसे रहते हैं. बैरी पिया सीरियल भी इन्हीं में से एक था. शो में अमोली का किरदार निभाने वाली सुप्रिया भी उन्हीं में से एक हैं. सुप्रिया ने इसी शो से लोगों के दिल में जगह बना ली थी. इतना ही नहीं लोग उन्हें अमोली के नाम से ही पहचानने लगे थे. इस शो को अब 10 साल से ज्यादा का समय हो चुका है और अब अमोली पूरी तरह से बदल गई है.
सुप्रिया सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह आए दिन ग्लैमरस फोटोज शेयर करती रहती हैं नहीं तो रील्स बनाती रहती हैं. उनका ये अंदाज फैंस को बहुत पसंद आता है. वह उनकी फोटोज और वीडियो पर कमेंट करने से भी नहीं रुकते हैं.
Featured Video Of The Day
Sucherita Kukreti | Babri Masjid News: 6 December को Murshidabad में 'बाबरी' की नींव रखी जाएगी?