बिग बॉस ओटीटी 2 में एल्विश यादव की जीत पर बेबिका का कमेंट, बोलीं- इतना पॉलिटिकल बैकग्राउंड है तो...

बिग बॉस ओटीटी 2 (Bigg Boss OTT 2) के विनर एल्विश यादव (Elvish Yadav) की जीत पर बेबिका धुर्वे (Bebika Dhurve) ने कमेंट किया है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
बिग बॉस ओटीटी 2 में एल्विश यादव की जीत पर बेबिका धुर्वे का कमेंट
नई दिल्ली:

बिग बॉस ओटीटी 2 का फिनाले हो चुका है. एल्विश यादव रियलिटी शो के विनर बन चुके हैं. जबकि अभिषेक मल्हन और मनीषा रानी पहले और दूसरे रनरअप रहे हैं, जिन्हें ऑडियंस का खूब प्यार मिला. वहीं बेबिका धुर्वे और पूजा भट्ट तीसरे और चौथे पायदान पर रहे. इसी बीच एल्विश यादव की जीत पर बेबिका का एक कमेंट सुर्खियों में आ गया है, जो लोगों को हैरान कर देगा. वहीं फैंस रिएक्शन दिए बिना नहीं रह पाएंगे. हाल ही में बेबिका धुर्वे ने फिल्मी ज्ञान को दिए इंटरव्यू में कहा, 'एल्विश का जीतना ऑर्गेनिकली बहुत दिख के आ रहा था. वो इतना इन्फ्लुएंशली स्ट्रॉन्ग है ये घर के बाहर आकर पता चला. घर के अंदर हमें नहीं पता था, फिनाले तक हमें नहीं पता था. उसके जीतने के बाद भी हमें नहीं पता था.'

बिग बॉस 16 के विनर एमसी स्टैन की जबरदस्त फैन फॉलोइंग से तुलना करते हुए बेबिका ने कहा, 'जिनका सपोर्ट सिस्टम स्ट्रॉन्ग है, पॉलिटिकल इतना बैकग्राउंड है तो जाहिर है, वो जायज सी बात है. लेकिन हमें अंदाजा था एल्विश जीतेगा, ये घर के अंदर काफी पहले हो चुका था. मैं और पूजा मैम पहले से अंदाजा लगा चुके थे इसलिए नहीं कि हम जानते थे कि वो इन्फ्लुएंशली बहुत मजबूत था. हमें अंदाजा नहीं था उसका बैकग्राउंड इतना स्ट्रॉन्ग है. लेकिन हमने उसे एक पर्सन के रूप में देखा. तो एक्चुअली वो जो बड़प्पन और वो जो नेकदिली थी वो एल्विश ने ज्यादा दिखाई.'

Advertisement

गौरतलब है कि बिग बॉस ओटीटी का दूसरा सीजन जीतने के बाद एल्विश यादव हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर से मिलते हुए नजर आए थे. वहीं उनके पॉलिटिक्स में जाने की भी खबरें आ गई थी. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mahakumbh 2025: Yogi Cabinet की बैठक में UP को मिली बड़ी सौगातें, CM ने बताया पूरा रोडमैप | NDTV