बालवीर एक्टर देव जोशी ने रचाई शादी, महाशिवरात्रि पर दिखाई शादी के बाद पहले दिन की झलक

बालवीर शो फेम एक्टर देव जोशी ने शादी के बाद पहली शिवरात्रि पर वाइफ के साथ खूबसूरत फोटो शेयर की है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Baalveer actor Dev Joshi Wedding: बालवीर एक्टर देव जोशी ने शादी के बाद किया पहला पोस्ट
नई दिल्ली:

टीवी एक्टर देव जोशी, जिन्हें पॉपुलर शो बालवीर के लिए जाना जाता है. उन्होंने नेपाल में गर्लफ्रेंड आरती से शादी कर ली है. कपल की शादी 25 फरवरी को फैमिली और दोस्तों की मौजूदगी में हुई. एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम पर इस गुड न्यूज का ऐलान करते हुए खूबसूरत वेडिंग तस्वीरें शेयर की, जिसमें  कपल वेडिंग आउटफिट में पोज देते हुए नजर आ रहा है. इस पोस्ट के साथ देव जोशी ने कैप्शन में लिखा, अहं त्वदस्मि मदसि त्वम् ! में तुझसे और तू मुझसे. 25/2/25 वो दिन, जो हमेशा याद रहेगा. 

इन तस्वीरों को देख सेलेब्स और फैंस ने कपल को बधाई दी है. इसके अलावा अपनी शादीशुदा जिंदगी की झलक देव जोशी ने नए पोस्ट में भी दिखाई, जिसमें एक्टर शादी के बाद अपनी वाइफ का हाथ थामे मंदिर के बाहर पोज देते हुए नजर आ रहे हैं. यह तस्वीर एक्टर ने शिवरात्रि के मौके पर पोस्ट की है. 

Advertisement

वर्कफ्रंट की बात करें तो देव जोशी को पॉपुलर फैंटसी शो बाल वीर और बाल वीर रिटर्न्स में बाल वीर की मुख्य भूमिका निभाने के लिए जाना जाता है. उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत एक चाइल्ड एक्टर के रूप में की और बच्चों के टेलीविजन शो में अपने अभिनय के लिए फैंस के लिए प्यार मिला. 2022 में, उन्हें डियरमून प्रोजेक्ट के हिस्से के रूप में चुना गया था, जो जापानी अरबपति युसाकु मेज़ावा के नेतृत्व में चंद्रमा के चारों ओर एक निजी अंतरिक्ष मिशन है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Trump Tariff War: ट्रंप की रूसी तेल पर 50% टैरिफ धमकी, भारत पर क्या होगा असर? | NDTV India