अविका गोर ने स्विमसूट में शेयर किया वीडियो, झूले पर झूलते हुए छोटी ‘आनंदी’ ने यूं दिखाई खूबसूरत अदाएं

अविका गोर इन दिनों मालदीव्स में मौजूद हैं और वे यहां से लगातार अपनी तस्वीरें व वीडियो शेयर कर रही हैं. अविका अपने नए वीडियो में एक बेहद ही स्टाइलिश आउटफिट में झूला झूलती हुई देखी जा सकती हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
अविका गोर ने शेयर किया वीडियो
नई दिल्ली:

अविका गोर को लोग छोटी आनंदी के नाम से भी जानते हैं. टीवी सीरियल ‘बालिका वधू' में आनंदी का किरदार निभाकर अविका घर-घर में फेमस हो गई थीं. अब अविका बड़ी हो गई हैं और सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव देखी जाती हैं. अविका आए दिन अपने ग्लैमरस अंदाज से लोगों को हैरान कर देती हैं. अविका ने हाल ही में अपना वजन भी कम किया है, जिसके बाद वे और गॉर्जियस दिखने लगी हैं. अविका गोर का एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें वे समंदर किनारे झूला झूलती हुई देखी जा सकती हैं.

मालदीव्स में वेकेशन मना रही हैं अविका गोर

गौरतलब है कि अविका इन दिनों मालदीव्स में मौजूद हैं और वे यहां से लगातार अपनी तस्वीरें व वीडियो शेयर कर रही हैं. अविका अपने नए वीडियो में एक बेहद ही स्टाइलिश आउटफिट में झूला झूलती हुई देखी जा सकती हैं. इस वीडियो में अविका ने ब्लैक कलर का स्विमसूट पहना है. इसे शेयर करते हुए वे लिखती हैं, ‘@driftretreat आपके साथ सनसेट मेरा फेवरेट है'. वीडियो के बैकग्राउंड में ‘सजना वे' गाना चल रहा है, जिस पर अविका की अदाएं देखने लायक हैं.

Advertisement

अविका गोर ने इससे पहले स्विमसूट पहने हुए अपना एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वे अपने बालों को संवारती नजर आई थीं. बात करें एक्ट्रेस की तो उन्होंने अपने करियर की शुरुआत बालिका वधू से बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट की थी. इसके बाद वे ‘ससुराल सिमर का' में भी नजर आईं. अविका साउथ की कुछ फिल्मों में काम कर चुकी हैं और उनके अभिनय को काफी सराहा भी गया है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Waqf Bill: Asaduddin Owaisi ने फाड़ा वक्फ बिल तो गुस्साए JPC अध्यक्ष, बिल पास होने पर क्या बोले नेता?