'बालिका वधू' की आनंदी का ग्लैमरस अवतार देख रह जाएंगे हैरान, इंटरनेट पर धूम मचा रही हैं Photos

'बालिका वधू' की फेम आनंदी यानी अविका गोर (Avika Gor) को सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव देखा जा सकता है. उन्होंने हालही में कुछ ग्लैमरस फोटो शेयर की हैं, जो खूब वायरल हो रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
अविका गोर (Avika Gor) की फोटो वायरल
नई दिल्ली:

'बालिका वधू' की फेम आनंदी यानी अविका गोर (Avika Gor) को सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव देखा जा सकता है. अविका गोर (Avika Gor) ने कलर्स टीवी पर आने वाले शो 'बालिका वधू' से खूब लोकप्रियता हासिल की थी. एक ही झटके में उन्होंने अपनी अदाकरी से सभी को दीवाना बना दिया था. अब वो सोशल मीडिया पर फैन्स को अपने स्टाइलिश लुक से दीवाना बना रही हैं. अकसर वो फैन्स के साथ फोटो और वीडियो शेयर करके जुड़ी रहती हैं. एक बार फिर अविका गोर (Avika Gor) ने अपनी ग्लैमरस फोटो शेयर की हैं, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं.

अविका गोर (Avika Gor) शेयर की फोटो

अविका गोर (Avika Gor) ने ये फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की है. इन फोटो में उनका स्वेग देखने लायक है. अविका गोर (Avika Gor) बचपन में जितनी क्यूट लगती थी अब वो उससे ज्यादा क्यूट लगने लगी हैं. इन फोटो में अविका ने न्यूड मेकअप किया हुआ है और कानों में झुमके पहने हुए हैं. उनका सादगी भरा यर अंदाज काफी शानदार लग रहा है. कुछ समय पहले भी उन्होंने कुछ फोटो शेयर की थी, जिसमें उन्होंने व्हाइट कलर का खूबसूरत सा ड्रेस पहना हुआ था.

Advertisement

अविका गोर (Avika Gor) का करियर

बता दें, एक्ट्रेस अविका गौर (Avika Gor) ने अपने करियर की शुरुआत सीरियल 'बालिका बधू (Balika Badhu)' से की थी. इस शो में एक्ट्रेस ने 'छोटी आनंदी' का किरदार निभाया था. इसके बाद उन्हें 'ससुराल सिमर का' सीरियल में देखा गाया. वहीं, एक्ट्रेस इन दिनों साउथ की फिल्मों में अपना हाथ आजमाती नजर आ जाती हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
BREAKING: Parliament Session के आखिरी दिन हंगामे के आसार, Vijay Chowk पर BJP और Congress का प्रदर्शन