अविका गौर का 16 साल पुराना वीडियो वायरल, बालिका वधू की आनंदी को देख देख फैंस को नहीं हुआ यकीन

बालिका वधु में अविका गौर ने जब आनंदी का किरदार निभाया उस समय वो 10-11 साल की थीं. इतनी छोटी सी उम्र में ही उन्होंने बेहतरीन एक्टिंग से सभी का दिल जीत लिया था.

विज्ञापन
Read Time: 1 min
बालिका वधू की आनंदी अब हो गई है इतनी बड़ी
नई दिल्ली:

टीवी सीरियल्स से कलाकार घर-घर में फेमस हो जाते हैं. कई एक्टर और एक्ट्रेस हैं जिन्हें अपने पहले सीरियल से ही खास पहचान मिल गई थी. उन्होंने उसके बाद कितने ही सीरियल क्यों ना कर लिए हो लेकिन उन्हें अभी भी लोग पहले ही सीरियल के नाम से जानते हैं. ऐसी ही एक एक्ट्रेस है. जिसने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अपने करियर की शुरुआत की थी और उसी नाम से आज भी जानी जाती हैं. हम बात कर रहे हैं बालिका वधू की आनंदी की. अविका गौर ने आनंदी का किरदार निभाया था. अविका ने जब आनंदी का किरदार निभाया उस समय वो 10-11 साल की थीं. इतनी छोटी सी उम्र में ही उन्होंने बेहतरीन एक्टिंग से सभी का दिल जीत लिया था.

सबकी प्यारी छोटी आनंदी 

बालिका वधू सीरियल 2008 में शुरू हुआ था. शो में अविका ने अपनी मासूमियत से ही सभी को अपना दीवाना बना लिया था. वो घर-घर में आनंदी के नाम से पहचानी जाने लगी थी और आज भी लोग उन्हें आनंदी ही बुलाते हैं.

Advertisement

अपनी बेहतरीन एक्टिंग के लिए उन्हें कई अवॉर्ड भी मिले हैं. ऐसे ही एक अवॉर्ड फंक्शन की अविका की वीडियो वायरल हो रही है.

Advertisement
Advertisement

सालों पहले ऐसी दिखती थीं अविका

वायरल वीडियो में अविका रेड सूट पहने हुए नजर आ रही हैं. लंबे बाल और ज्वैलरी में अविका बहुत प्यारी लग रही हैं. फैंस अविका के वीडियो पर ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. एक ने लिखा- क्यूट स्माइल अविका गौर. लाल दुपट्टे में बहुत प्यारी लग रही हो.

Advertisement

वर्कफ़्रंट 

वर्कफ्रंट की बात करें तो अविका ने बालिका वधू के बाद ससुराल सिमर का में भी काम किया था.  अब अविका फिल्मों की दुनिया में कदम रख चुकी हैं. वो बॉलीवुड के साथ साउथ की फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं. उन्होंने बॉलीवुड में फिल्म 1920: हॉरर ऑफ द हार्ट से कदम रखा था, इसके अलावा उन्होंने कई साउथ की फिल्मों में काम किया है.

The Great Indian Kapil Show: महंगी दुकान, पुराने पकवान

Featured Video Of The Day
Uttar Pradesh Shootout BREAKING: Amethi में बदमाशों ने घर में घुसकर की ताबड़तोड़ फायरिंग | UP News
Topics mentioned in this article