'बालिका वधू' की आनंदी ने बॉयफ्रेंड संग फोटो शेयर कर मनाई दूसरी सालगिरह, बोलीं- मेरे जीवन में प्यार भरने के लिए धन्यवाद

'बालिका वधू' की फेम आनंदी यानी अविका गोर (Avika Gor) ने इंस्टाग्राम पर अपने बॉयफ्रैंड मिलिंद चांदवानी (Milind Chandwani) के साथ फोटो शेयर कर 2 साल साथ में पूरे होने की खुशी मनाई है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
अविका गोर (Avika Gor) ने शेयर की फोटो
नई दिल्ली:

'बालिका वधू' की फेम आनंदी यानी अविका गोर (Avika Gor) सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव है. अपने फैन्स के साथ वो अकसर अपने फोटो और वीडियो शेयर करती नजर आती हैं. अविका गोर (Avika Gor) ने कलर्स टीवी के शो 'बालिका वधू' में चाइल्ड आर्टिस्ट को तौर पर एक्टिंग में कदम रखा था. इस सीरियल से उन्हें खूब लोकप्रियता मिली थी. अपनी मासूमियत भरी अदाकारी से उन्होंने सभी का दिल जीत लिया था. अब वो सोशल मीडिया पर फैन्स को अपने स्टाइलिश लुक आकर्षित करती नजर आती हैं. हालही में उन्होंने अपने बॉयफ्रैंड मिलिंद चांदवानी (Milind Chandwani) के साथ एक फोटो शेयर की है. फोटो शेयर कर उन्होंने साथ में 2 साल पूरे होने की खुशी को जाहिर किया है.

बॉयफ्रैंड संग फोटो की शेयर

अविका गोर (Avika Gor) ने अपनी ये फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की है. इस फोटो में उनके साथ उनके बॉयफ्रैंड मिलिंद चांदवानी (Milind Chandwani) भी नजर आ रहे हैं. फोटो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है 'इस इंसान को जानने के 2 साल! मेरे इंसान! आपकी वजह से मेरा जीवन अत्यंत आनंद और प्रेम से भर गया है! @milindchandwani मुझे खुद पर विश्वास दिलाने के लिए धन्यवाद. शिरू के पसंदीदा होने के लिए धन्यवाद! (मैं अभी भी उस के साथ शांति बनाने की कोशिश कर रही हूं) मैं आपको उस व्यक्ति के लिए प्यार करती हूं जो आप मुझे परे देखने के लिए प्रेरित करते हैं! आप मुझे हर एक दिन बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करते हैं! मैं बहुत धन्य हूं. मैं हर पल आपके साथ मनाने का वादा करती हूं!' 

'बालिका बधू' से की थी एक्टिंग की शुरुआत

बता दें, एक्ट्रेस अविका गौर (Avika Gor) ने अपने करियर की शुरुआत सीरियल 'बालिका बधू (Balika Badhu)' से की थी. इस शो में एक्ट्रेस ने 'छोटी आनंदी' का किरदार निभाया था. इसके बाद उन्हें 'ससुराल सिमर का' सीरियल में देखा गाया. वहीं, एक्ट्रेस इन दिनों साउथ की फिल्मों में अपना हाथ आजमाती नजर आ जाती हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mahakumbh में आज दोपहर 12 बजे तक करीब 30 Lakh लोगों ने किया स्नान, श्रद्धालुओं का आंकड़ा 10 Crore पार